इंदौर। | एनएमटी न्यूज़ एजेंसी | परम पूज्य आचार्यों एवं संतों के आशीर्वाद से तीर्थ रक्षा एवं सुरक्षा के महत्त्वपूर्ण उद्देश्य के तहत, विश्व जैन संगठन के तत्वावधान में एवं राष्ट्रीय जिन शासन एकता संघ मध्य प्रदेश के संयोजन से, दिल्ली से गिरनार तीर्थ क्षेत्र तक निकाली जा रही 101 दिवसीय श्री नेमिनाथ गिरनार धर्म पदयात्रा का भव्य मंगल प्रवेश 5 जून 2025 को इंदौर में होने जा रहा है।
विश्व जैन संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री संजय जैन के नेतृत्व में हो रही इस पावन यात्रा के आगमन पर प्रचारक राजेश जैन दद्दू एवं अध्यक्ष मंयक जैन ने समस्त इंदौर वासियों एवं जैन समाज के साधर्मियों से आह्वान किया है कि वे इस धार्मिक अनुष्ठान में अधिकाधिक भाग लेकर यात्रा का भव्य स्वागत करें और पुण्यरजन करें।
उन्होंने बताया कि इस भव्य आगमन को सफल एवं सौहार्दपूर्ण बनाने के लिए एक सामाजिक बैठक दिनांक 24 मई 2025, शनिवार को रात्रि 8 बजे से दिगंबर जैन लश्करी मंदिर, गोरा कुंड में आयोजित की जाएगी। इस बैठक में समाज के सभी श्रेष्ठ और सम्मानित व्यक्तियों की उपस्थिति अनिवार्य एवं प्रार्थनीय है।
राजेश जैन दद्दू एवं मंयक जैन ने समाज जन से आग्रह किया है कि वे अपनी सहभागिता एवं सुझावों से इस धर्म पदयात्रा की भव्य मंगल आगवानी सुनिश्चित करें और इस धार्मिक आयोजन को यादगार बनाएं।
आइए, माँ अहिल्या की धर्म नगरी इंदौर में इस पावन यात्रा का हर्षोल्लास के साथ स्वागत कर, अपने कर्तव्य का निर्वाह करें और जैन धर्म की महान परंपरा को आगे बढ़ाएं।
सम्पर्क एवं अधिक जानकारी के लिए:
(यहाँ आप चाहें तो आयोजकों के संपर्क नंबर और नाम भी जोड़ सकते हैं)
महावीर सन्देश – राजेश जैन दद्दू