जैन समाज आक्रोशित, प्रशासन से तत्काल कार्यवाही की मांग
जहाजपुर। | एनएमटी न्यूज़ एजेंसी | राजस्थान के विश्व प्रसिद्ध दिगंबर जैन मंदिर, स्वस्तिधाम में मंगलवार रात्रि को एक सनसनीखेज चोरी की वारदात ने समूचे जैन समाज को स्तब्ध एवं व्यथित कर दिया है। भगवान मुनिसुव्रतनाथ की मूल प्रतिमा से 1 किलो शुद्ध सोने से निर्मित आभामंडल तथा 4 किलो चांदी के बहुमूल्य आभूषण चोरी कर लिए गए।
धर्म समाज प्रचारक राजेश जैन ‘दद्दू’ ने जानकारी देते हुए बताया कि यह घटना न केवल जैन आस्था पर चोट है, बल्कि राष्ट्रीय विरासत से खिलवाड़ भी है। उन्होंने इसे मंदिर परिसर में अब तक की सबसे बड़ी चोरी बताया।
प्रशासन हरकत में – घटनास्थल पर पहुंची फॉरेंसिक टीम
घटना की जानकारी मिलते ही जहाजपुर थाना प्रभारी राजकुमार नायक, पुलिस उपाधीक्षक नरेंद्र पारीक एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राजेश आर्य मौके पर पहुंचे। फॉरेंसिक टीम ने भी स्वस्तिधाम परिसर का गहन निरीक्षण किया और साक्ष्य संकलन की प्रक्रिया प्रारंभ की गई।
जैन समाज में गहरा रोष – जल्द कार्रवाई नहीं होने पर देशव्यापी आंदोलन की चेतावनी
विश्व जैन संगठन के प्रचारक राजेश जैन दद्दू एवं अध्यक्ष मयंक जैन ने संयुक्त रूप से सरकार व प्रशासन से यह मांग की है कि अपराधियों को शीघ्र गिरफ्तार कर कानूनी कार्यवाही की जाए।
उन्होंने स्पष्ट किया कि यदि इस पवित्र स्थल की सुरक्षा में चूक करने वालों पर भी कार्यवाही नहीं होती तो भारतवर्षीय जैन समाज देशभर में धरना प्रदर्शन और आंदोलन करने को बाध्य होगा।
जैन समाज की आस्था पर आघात
जहाजपुर का स्वस्तिधाम न केवल धार्मिक दृष्टिकोण से, बल्कि संस्कृतिक और ऐतिहासिक रूप से भी अत्यंत महत्वपूर्ण है। ऐसी घटना न केवल जैन समाज की श्रद्धा को ठेस पहुंचाती है, बल्कि देश की सांस्कृतिक विरासत की सुरक्षा पर भी गंभीर प्रश्न खड़ा करती है।
आम जनता और श्रद्धालुओं से अपील
सभी जैन श्रद्धालुओं एवं समाजबंधुओं से अपील की जाती है कि वे एकजुट रहकर प्रशासन पर न्यायोचित दबाव बनाएं ताकि इस पवित्र स्थान की गरिमा एवं सुरक्षा को पुनः सुनिश्चित किया जा सके।
महावीर सन्देश – राजेश जैन ‘दद्दू’, जहाजपुर