मालवा में श्रवण-श्रवणी भगवंतों के चातुर्मास की ध्वनि – मंगल प्रवेश की तैयारियाँ प्रारंभ

 

भव्य भावों से श्रावकगण तैयार, जिनशासन की शोभा बढ़ाने को आतुर

नागदा। | एनएमटी न्यूज़ एजेंसी |  दादा गुरुदेव श्रीमद् विजय राजेन्द्र सूरीश्वरजी महाराज साहेब के गौरवशाली परंपरा के अंतर्गत, पुण्य सम्राट, युगप्रभावकाचार्य श्रीमद् विजय जयंतसेन सूरीश्वरजी महाराज के पट्टधर गच्छाधिपति श्रीमद् विजय नित्यसेन सूरीश्वरजी म.सा. एवं आचार्य श्रीमद् विजय जयरत्न सूरीश्वरजी म.सा. की आज्ञानुवर्ती श्रमण-श्रमणी भगवंतों का मध्यप्रदेश के मालवा अंचल में चातुर्मास हेतु पावन प्रवास प्रारंभ हो चुका है।

अखिल भारतीय श्री राजेन्द्र जैन नवयुवक परिषद् के राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी बृजेश बोहरा ने जानकारी देते हुए बताया कि विभिन्न नगरों में श्रमण-श्रमणियों के चातुर्मास हेतु मंगल प्रवेश की तिथियाँ निश्चित की जा चुकी हैं। सभी गुरुभक्तों से निवेदन किया गया है कि वे अनुकूलता अनुसार विहार सेवा में सहभागी बनें और जिनशासन की प्रभावना में भाग लें।


चातुर्मास विवरण – श्रवण-श्रवणी भगवंतों का पावन प्रवास

  1. मुनि श्री प्रत्यक्षरत्न विजयजी म.सा. एवं मुनि श्री पवित्ररत्न विजयजी म.सा.
    • 📍 मंगल प्रवेश: 7 जुलाई, नागदा जंक्शन
    • 🔹 वर्तमान प्रवास: 23 मई – पारा, 25 मई – विहार, 26 मई – मोहनखेड़ा तीर्थ
    • 🔹 विशेष: 29 मई तक जयंतसेन म्यूजियम, मोहनखेड़ा में विराजित रहेंगे
    • 🕉 नागदा संघ के 60 गुरुभक्त 25 मई रात्रि को मोहनखेड़ा पहुंच कर स्वागत करेंगे
  2. साध्वीश्री तत्वलता श्रीजी म.सा. आदि ठाणा
    • 📍 मंगल प्रवेश: 5 जुलाई, टांडा
    • 🔹 पूर्व प्रवास: नित्य स्नेह शिविर, मोहनखेड़ा
  3. साध्वीश्री चारित्रकला श्रीजी म.सा. आदि ठाणा
    • 📍 मंगल प्रवेश: 30 जून, इंदौर (गुमाश्ता नगर संघ)
    • 🔹 पूर्व प्रवास: जावरा, ताल, आलोट, नागदा, महिदपुर रोड आदि
  4. साध्वीश्री अमृतरसा श्रीजी म.सा. आदि ठाणा
    • 📍 मंगल प्रवेश: 4 जुलाई, जावरा
    • 🔹 वर्तमान प्रवास: राजगढ़
  5. साध्वीश्री शाश्वत प्रियाश्रीजी म.सा. आदि ठाणा
    • 📍 मंगल प्रवेश: 5 जुलाई, रतलाम
    • 🔹 वर्तमान प्रवास: खाचरौद
  6. साध्वीश्री लब्धिनिधि श्रीजी म.सा. आदि ठाणा
    • 📍 मंगल प्रवेश: 4 जुलाई, कुक्षी नगर
    • 🔹 वर्तमान प्रवास: मणिलक्ष्मी तीर्थ, गुजरात से मध्यप्रदेश की ओर विहार
  7. साध्वीश्री सुपार्श्व निधिश्रीजी म.सा. आदि ठाणा
    • 📍 मंगल प्रवेश: 4 जुलाई, खाचरौद
    • 🔹 22 मई: ताल, 23 मई: श्री अष्टापद तीर्थ
    • 🔹 3 जून: हतनारा नगर, 4 जून: श्री चंद्रप्रभु स्वामी जिनालय शिलान्यास में निश्रा

गुरुभक्तों से अपील

परिषद् के श्री ब्रजेश बोहरा ने सभी गुरुभक्तों, संघों, समितियों एवं साधर्मीजन से हार्दिक निवेदन किया है कि वे इन पावन अवसरों पर विहार सेवा, स्वागत सत्कार, एवं आत्मकल्याण हेतु भावसंपन्न उपस्थिति प्रदान करें।
मालवा अंचल को इस वर्ष जैन संस्कृति की गौरवशाली परंपरा से अनुप्राणित करने का यह सुंदर अवसर है – आइये, हम सभी मिलकर इस जिनशासन प्रभावना को भव्य रूप प्रदान करें।


महावीर संदेश – जीवनलाल जैन, नागदा

admin

admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *