“श्रीमान V/S श्रीमती” थीम पर जैन श्वेतांबर सोशल ग्रुप नोबल की साधारण सभा सम्पन्न

 

मनोरंजन, उत्साह और समर्पण से भरा रहा आयोजन |
इंदौर। | एनएमटी न्यूज़ एजेंसी |  जैन श्वेतांबर सोशल ग्रुप नोबल की साधारण सभा एक अनूठी और रचनात्मक थीम “श्रीमान V/S श्रीमती” पर सेकंड किचन रूफटॉप रेस्टोरेंट, एयरपोर्ट रोड पर आयोजित की गई। कार्यक्रम की अध्यक्षता राकेश सपना बांठिया ने की और नवकार महामंत्र की आराधना के साथ इस रंगारंग सभा का शुभारंभ हुआ।

कार्यक्रम में 50 से अधिक दंपत्ति पिंक और व्हाइट थीम ड्रेस में शामिल हुए, जिन्होंने थीम के अनुरूप आयोजित विभिन्न मनोरंजक गेम्स में बढ़-चढ़कर भागीदारी निभाई। सभी गेम्स का संचालन विजया जी जैन द्वारा किया गया, जिनकी रचनात्मकता और योजना की सराहना सभी ने की।


पुरस्कृत हुए विजेता

विजयी प्रतिभागियों को मीटिंग संयोजक प्रदीप-अनिता छाजेड़, योगेंद्र-संगीता मेहता, पदम-जूही जैन, तथा विशेष आमंत्रित पूर्व अध्यक्ष वीरेंद्र-सुनंदा बोड़ाना, राजकुमार-ऋतु डाकोलिया, राकेश-संगीता भंडारी और नोबल ग्रुप की बोर्ड टीम ने सम्मानित किया।


विशेष आकर्षण: थीम आधारित तंबोला

सभा का एक और मुख्य आकर्षण रहा थीम आधारित तंबोला गेम, जिसने सभी को आनंदित कर दिया। सभी उपस्थित सदस्य इस अभिनव आयोजन से अभिभूत नजर आए।


सचिव ने जताया आभार

कार्यक्रम के समापन पर ग्रुप के सचिव विशाल-रश्मि संघवी ने सभी सदस्यों, अतिथियों और सहयोगियों का आभार प्रकट किया।


यह आयोजन जैन समाज की एकता, रचनात्मकता और सामूहिक ऊर्जा का उत्कृष्ट उदाहरण रहा, जो पारिवारिक मनोरंजन के साथ सामाजिक बंधन को भी और मजबूत करता है।


महावीर संदेश – दीपक दुग्गड़, इंदौर

admin

admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *