जहाजपुर (राजस्थान)। | एनएमटी न्यूज़ एजेंसी | नवोदित तीर्थस्थल स्वस्ति धाम जहाजपुर में आर्यिका रत्न स्वस्ति भूषण माताजी के सानिध्य एवं प्रेरणा से तथा भारतीय जैन संगठन पुणे के सहयोग से 5 और 6 जून को युवतियों के लिए निशुल्क स्मार्ट गर्ल प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा।
इस महत्त्वपूर्ण कार्यक्रम का लक्ष्य 13 से 20 वर्ष आयु वर्ग की 1000 युवतियों को जीवन कौशल, आत्म-सुरक्षा, आत्म-सम्मान, आत्मविश्वास, संवाद कौशल और भावनात्मक सशक्तिकरण से लैस करना है, ताकि वे आत्मनिर्भर बन सकें। इस प्रशिक्षण में भारतीय जैन संगठन के विशेष प्रशिक्षित ट्रेनर पीपीटी प्रेजेंटेशन के माध्यम से मार्गदर्शन देंगे।
इंदौर समेत अन्य जिलों से भी करीब 100 युवतियों ने इस प्रशिक्षण के लिए ऑनलाइन पंजीकरण कराया है, जो कार्यक्रम की लोकप्रियता का परिचायक है।
प्रशिक्षण प्रमुख एवं वरिष्ठ समाजसेवी श्री हंसमुख जैन गांधी एवं श्री शरद पाणोत ने बताया कि इस कार्यक्रम में शामिल युवतियों और उनके अभिभावकों के लिए तीर्थ क्षेत्र कमेटी द्वारा आवास, भोजन समेत सभी आवश्यक व्यवस्थाएं निशुल्क प्रदान की जाएंगी।
धर्म समाज प्रचारक राजेश जैन दद्दू एवं राजेंद्र जैन महावीर ने बताया कि अभिभावकों के लिए भी विशेष प्रशिक्षण सत्र आयोजित किया जाएगा, जिससे वे अपने बच्चों को बेहतर तरीके से मार्गदर्शन दे सकें।
राजेश जैन दद्दू ने युवतियों से आग्रह किया है कि जो प्रशिक्षण कार्यक्रम में भाग लेना चाहती हैं, वे 26 मई तक बारकोड स्कैन कर अपना पंजीकरण अवश्य कराएं।
यह प्रशिक्षण कार्यक्रम युवतियों के व्यक्तित्व विकास और समाज में उनकी भूमिका को सशक्त बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है।
स्वस्ति धाम जहाजपुर में यह प्रशिक्षण युवाओं के उज्जवल भविष्य का मार्ग प्रशस्त करेगा।
महावीर सन्देश – राजेश जैन दद्दू