सिघई ललित जैन को आगर संभाग का जैन पत्रकार संपादक संघ का समन्वयक नियुक्त

सुसनेर।  | एनएमटी न्यूज़ एजेंसी |  मध्य प्रदेश के जैन पत्रकार संपादक संघ ने आगर मालवा जिले के लिए सुसनेर के प्रतिष्ठित समाजसेवी एवं जैन समुदाय के गौरव श्री सिघई ललित जी जैन को समन्वयक (संयोजक) के पद पर मनोनीत किया है।

धर्म प्राण नगरी सुसनेर के देव शास्त्र गुरु के परम भक्त, व्यवहार कुशल और प्रभावशाली व्यक्तित्व के धनी श्री ललित जी जैन, जैन सहयोग ग्रुप के संरक्षक एवं पार्श्वनाथ चेरिटेबल ट्रस्ट के संस्थापक परिवार से ताल्लुक रखते हैं। वे बड़ा जीन वाला परिवार के अंतिम पुत्र हैं।

आपका पूरा परिवार धर्मनिष्ठ एवं सामाजिक सेवा में समर्पित है। आपके माता-पिता ने सद् संस्कारों का बीजारोपण किया था, जिसके प्रभाव से आप भी वर्षों से जैन धर्म एवं समाज की सेवा में सक्रिय हैं। इसी भावनात्मक और सामाजिक प्रतिबद्धता के कारण आपको आगर मालवा जिले का समन्वयक नियुक्त किया गया है।

राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी पारस जैन “पार्श्वमणि” (कोटा, राजस्थान) ने आपके मनोनयन पर हार्दिक शुभकामनाएं प्रेषित की हैं और आपके उज्जवल भविष्य की कामना की है।

इस नियुक्ति से न केवल जैन पत्रकारिता क्षेत्र को बल मिलेगा, बल्कि धर्म एवं समाज सेवा के क्षेत्र में भी नई ऊर्जा का संचार होगा।


महावीर सन्देश – सुसनेर

admin

admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *