दिगम्बर जैन सोशल ग्रुप ‘एक्सीलेंट’ के सदस्यों का अष्टापद तीर्थ यात्रा हेतु भव्य प्रस्थान

 

इंदौर | एनएमटी न्यूज़ एजेंसी | 

इंदौर, 23 मई 2025 – दिगम्बर जैन सोशल ग्रुप “एक्सीलेंट” के 40 सदस्यों का अष्टापद तीर्थ यात्रा हेतु आज इंदौर से दिल्ली ट्रेन द्वारा भव्य प्रस्थान हुआ। इस आध्यात्मिक यात्रा के मार्गदर्शक और समूह के सचिव श्री शरद वेद के सान्निध्य में यात्रियों ने बद्रीनाथ, हरिद्वार, ऋषिकेश, बड़ा गाँव, हस्तिनापुर, नैनीताल और जिम कॉर्बेट जैसे पावन स्थलों के दर्शन हेतु विदा ली।

यात्रा के प्रमुख संयोजक एवं संघपति श्री बाहुबली पाटनी, योगेश बड़जात्या, विशाल पोरवाल एवं डा. निकुंज जैन ने सम्पूर्ण यात्रा की जिम्मेदारी को समर्पित भाव से संभाला है। इस ऐतिहासिक और धार्मिक यात्रा को अत्यंत सुव्यवस्थित और सुखद बनाने हेतु एसी कोच और लग्जरी एसी बसों की व्यवस्था की गई है, साथ ही सभी स्थलों पर यात्रियों के लिए 3-4 स्टार श्रेणी की सुविधायुक्त होटलों की बुकिंग सुनिश्चित की गई है।

यात्रा की पूर्व संध्या पर इंदौर रेलवे स्टेशन पर समस्त यात्रियों को चंदन का तिलक और पुष्पमालाओं से स्वागत कर शुभकामनाएँ दी गईं। इस शुभ अवसर पर एक्सीलेंट ग्रुप अध्यक्ष श्री निलेश कासलीवाल, कोषाध्यक्ष श्री आनंद पहाड़िया, संजय गंगवाल, प्रदीप काला, प्रविण पाटनी सहित अनेक सदस्य उपस्थित रहे। सभी ने पूरे उत्साह और प्रेम से यात्रियों को विदाई दी।

इस विशेष मौके पर इंदौर रीजन के सचिव श्री संजय पापड़ीवाल सपत्निक उपस्थित रहे और सभी यात्रियों को माला पहनाकर शुभकामनाएँ दीं।

अध्यक्ष श्री निलेश कासलीवाल ने जानकारी दी कि यह यात्रा 2 जून 2025 को संपन्न होगी, और यह केवल एक धार्मिक यात्रा नहीं, बल्कि आत्मिक शुद्धि, पारस्परिक bonding, एवं संगठनात्मक समर्पण का प्रतीक भी है।

दिगम्बर जैन सोशल ग्रुप ‘एक्सीलेंट’ द्वारा आयोजित यह यात्रा न केवल तीर्थाटन का माध्यम है, बल्कि आध्यात्मिकता, सामाजिकता और संयम के मूल्यों को आत्मसात करने की दिशा में एक अनुकरणीय प्रयास भी है।


महावीर संदेश | संवाददाता – रूचि चोवसिया,

admin

admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *