वृद्धाश्रम में जन्मदिन मनाकर लिया बुजुर्गों का आशीर्वाद – समाज को दिया मानवीय संदेश

 

भिंड   | एनएमटी न्यूज़ एजेंसी | 

भिंड, 23 मई – जब ज़िंदगी के खास पल को समाजसेवा से जोड़ा जाए, तो वह केवल एक उत्सव नहीं रह जाता, बल्कि एक प्रेरणा बन जाता है। सामाजिक संस्था जैन मिलन महिला चंदना की संरक्षक सदस्या श्रीमती अनुपमा जैन ने अपनी पुत्रवधू अंजलि जैन के जन्मदिन को एक विशेष और मानवीय रूप देकर समाज के सामने एक सुंदर उदाहरण प्रस्तुत किया।

इस अवसर पर श्रीमती जैन परिवार व संस्था की सदस्यों के साथ आनंद धाम वरिष्ठ जन सेवा केंद्र पहुँचीं, जहाँ उन्होंने वृद्धजनों से आशीर्वाद प्राप्त किया। उन्होंने बुजुर्गों को सप्रेम भोजन, ताजे फल तथा गर्मी को देखते हुए उपयोगी टोपियाँ भेंट कीं। यह आयोजन संवेदना, सेवा और संस्कारों की जीवंत मिसाल बन गया।

इस भावनात्मक अवसर पर अनुपमा जैन ने अपनी भावनाएं इन शब्दों में व्यक्त कीं:

“टूटते शजर से न यूं मुख मोड़िए,
उम्र भर फल दिए, अब किधर जाएंगे…”

उन्होंने कहा कि, “हमने अपनी बहू अंजलि का जन्मदिन वृद्धाश्रम में मनाने का निर्णय लिया, ताकि इन वरिष्ठ जनों के साथ कुछ समय बिताकर उनका स्नेह और आशीर्वाद प्राप्त कर सकें। जो सकारात्मक ऊर्जा हमें यहाँ मिली, वह शब्दों में नहीं बयां की जा सकती। यह पल हमारे जीवन के सबसे अविस्मरणीय क्षणों में से एक बन गया है।”

उन्होंने समाज के सभी लोगों से आग्रह किया कि अपने जीवन के मांगलिक अवसरों पर वृद्धजनों का आशीर्वाद लेकर समाज में मानवता और सेवा की भावना को आगे बढ़ाएं।

इस अवसर पर अनेक गणमान्य सदस्य उपस्थित रहे जिनमें –
क्षेत्रीय जल जागरूकता समिति की चेयरमैन नीतू पहाड़िया,
शाखा अध्यक्ष सुनीता जैन,
मंत्री अलका जैन,
विभा जैन, मोनी जैन, अर्चना जैन, हीरा रानी जैन, अंजलि जैन,
शिवाय जैन, नंदिनी जैन, ज्योति जैन,
निकेश जैन, नमन जैन, एवं स्वप्निल जैन प्रमुख रूप से शामिल रहे।

यह आयोजन न केवल एक संवेदनशील सामाजिक पहल रहा, बल्कि आज के बदलते दौर में रिश्तों की गरिमा, बुजुर्गों के प्रति कर्तव्य और समाज में मानवीय मूल्यों की पुनःस्थापना का सशक्त संदेश भी बन गया।


महावीर संदेश | संवाददाता – सोनल जैन,

admin

admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *