श्री शांतिनाथ सेवा संघ कराएगा अयोध्या–काशी तीर्थ वंदना

 

सजल जैन (महक ग्रुप), राजेंद्र भंडारी के मुख्य आतिथ्य में भव्य समारोह, टिकटोली के विकास पर हुई विशेष चर्चा

नई दिल्ली।| एनएमटी न्यूज़ एजेंसी | 
सेवा, श्रद्धा और समर्पण का संगम बनकर श्री शांतिनाथ सेवा संघ दिल्ली ने एक बार फिर संकल्प लिया है – सकल जैसवाल जैन समाज को अयोध्या, श्रावस्ती, धर्मपुरी व काशी जैसे पावन तीर्थ क्षेत्रों की वंदना कराने का। अग्रवाल धर्मशाला, शकरपुर में आयोजित भव्य समारोह में संघ अध्यक्ष हरिश्चंद जैन एवं महामंत्री दिनेश जैन टीटू ने यह शुभ घोषणा की, जिसमें दिल्ली एनसीआर सहित अनेक गणमान्यजन शामिल हुए।

तीर्थ यात्रा की घोषणा – श्रद्धा का संदेश, एकता का संकल्प

समारोह के मुख्य अतिथि सजल जैन (महक ग्रुप) दिल्ली एवं राजेंद्र भंडारी (अध्यक्ष, अतिशय क्षेत्र टिकटोली) की गरिमामयी उपस्थिति में तीर्थयात्रा पोस्टर का विमोचन हुआ।
श्री शांतिनाथ सेवा संघ दिल्ली, जो विगत वर्षों से सजातीय बंधुओं को तीर्थ वंदना कराकर पुण्यार्जन करवा रहा है, इस वर्ष 25 मई से विशेष तीर्थ यात्रा का आयोजन करेगा। यात्रा में अयोध्याजी, काशी विश्वनाथ, वाराणसी, श्रावस्ती आदि स्थलों की दर्शन-यात्रा कराई जाएगी।
कोषाध्यक्ष अजय जैन अजिया ने जानकारी दी कि यात्रा की तिथियों और व्यवस्थाओं की विस्तृत जानकारी शीघ्र जारी की जाएगी।

संस्कृति और सेवा का संगम – विविध आयोजन

इस अवसर पर सिर्फ घोषणा नहीं, बल्कि समाजजनों के बीच सांस्कृतिक कार्यक्रम, चित्रकला प्रतियोगिता, लकी ड्रॉ, बुजुर्गों एवं पुजारियों का सम्मान, तथा कुंडलपुर यात्रा सहयोगियों का अभिनंदन भी किया गया।
समारोह की शुरुआत चित्र अनावरण एवं दीप प्रज्वलन से हुई।

  • चित्र अनावरण: दिलीपकुमार मनीष जैन (आगरा), राकेश जैन (मुरार), सुनीलकुमार पवन जैन (बरबाई), पं. रमेशचंद जैन (मंडावली)
  • दीप प्रज्वलन: दीपक, अनिल, ऋषभ, श्रेयांस जैन
  • जिनवाणी स्थापना: अशोककुमार रोमी जैन, वीरेंद्रकुमार संदेश जैन, कपूरचंद गगन जैन, मनोजकुमार अभय जैन
  • मंच उद्घाटन: गिरीशचंद मयंक जैन शकरपुर
  • पुरस्कार वितरण (लकी ड्रॉ): विमलकुमार अनिलकुमार पुणारावत परिवार (ओम ओवरसीज) दिल्ली
  • मंच संचालन: सुनील जैन (समोने वाले)

सभी आगंतुकों के लिए स्वल्पाहार एवं सामूहिक वात्सल्य भोज की सुंदर व्यवस्था की गई थी, जिससे समरसता और सौहार्द की भावना सजीव हुई।


टिकटोली – अतिशय क्षेत्र के विकास पर युवाओं की प्रतिबद्धता

इस भव्य आयोजन में विशेष चर्चा का केंद्र बना – श्री शांतिनाथ अतिशय क्षेत्र टिकटोली (मुरैना, मध्यप्रदेश)। 1000 वर्ष से भी अधिक प्राचीन यह तीर्थक्षेत्र अब धार्मिक पर्यटन और समाज सेवा का केंद्र बनने की दिशा में अग्रसर है।

राजेंद्र भंडारी, क्षेत्र अध्यक्ष ने कहा –

“टिकटोली की महिमा अपार है। युवाओं की भागीदारी से इसे सामाजिक व सांस्कृतिक नवचेतना का केंद्र बनाया जाएगा।”

विकास चर्चा में महक ग्रुप के डायरेक्टर सजल जैन, युवाजन अध्यक्ष नवीन जैन, महामंत्री अजय जैन बॉबी, और यात्रा संयोजक मोहित जैन चीकू की सक्रिय सहभागिता रही।
युवाओं ने धार्मिक स्थलों के सौंदर्यीकरण, जनसुविधाओं के विस्तार, और नवयुवकों की सेवा में संगठित भागीदारी जैसे मुद्दों पर स्पष्ट रूप से सुझाव दिए।

एक नई प्रेरणा – तीर्थ, संस्कृति और समाज का संगम

इस आयोजन से एक स्पष्ट संदेश प्रसारित हुआ – शांति, सेवा, संगठन और संस्कृति का अद्भुत समन्वय ही जैन समाज की शक्ति है।
टिकटोली की विकास यात्रा और अयोध्या–काशी तीर्थयात्रा जैसे प्रयास इस दिशा में नवयुग की प्रेरणा हैं।


📍 “संघ का हर कदम – धर्म, संस्कृति और समाज के उत्कर्ष हेतु समर्पित है”
– श्री शांतिनाथ सेवा संघ दिल्ली


महावीर संदेश – मनोज जैन ‘नायक’,

admin

admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *