प्रकाश मुनि जी के 51वें दीक्षा दिवस पर समर्पित सेवा का अनुपम उदाहरण
इंदौर।| एनएमटी न्यूज़ एजेंसी |
मालवा की पावन भूमि इंदौर में 1 जून रविवार को समाजसेवा और स्वास्थ्य जागरूकता का एक महान आयोजन होने जा रहा है। श्री धर्मदास कृष्णा स्मृति सुकृत ट्रस्ट एवं राजमोहल्ला जैन श्री संघ इंदौर के संयुक्त तत्वावधान में, अरविंदो हॉस्पिटल के सहयोग से आयोजित होने वाला यह निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर, पूज्य गुरुदेव श्री प्रकाश मुनि जी महाराज साहब के 51वें दीक्षा दिवस को समर्पित रहेगा।
यह शिविर सुबह 9:00 बजे से दोपहर 2:00 बजे तक जैन स्थानक भवन, साउथ राजमोहल्ला, इंदौर में आयोजित किया जाएगा, जिसमें मध्यप्रदेश के समग्र जैन समाज के लिए उच्च स्तरीय चिकित्सा सेवाएँ पूर्णतः निःशुल्क रूप से उपलब्ध होंगी।
कैंसर से लेकर नेत्र रोग तक – विशेषज्ञ देंगे सेवाएं
मप्र जैन कॉन्फ्रेंस के अल्पसंख्यक योजना प्रदेश अध्यक्ष श्री विशाल बागमार ने जानकारी देते हुए बताया कि इस शिविर में निम्न प्रमुख रोगों की जांचें और परामर्श प्रदान किया जाएगा:
- कैंसर रोग (मेमोग्राफी, पेप स्मीयर, बायोप्सी, सर्वाइकल जांच, कॉल्पोस्कोपी)
- हड्डी एवं जोड़ रोग
- स्त्री रोग
- दंत चिकित्सा
- नेत्र रोग
- हृदय संबंधी समस्याएं (ईसीजी सहित)
विशेषज्ञ डॉक्टरों की टीम इन सभी सेवाओं को बिना किसी शुल्क के प्रदान करेगी। यह शिविर खासकर महिलाओं के लिए अत्यंत लाभकारी सिद्ध होगा, क्योंकि अब तक 200 से अधिक महिलाओं का पंजीकरण पहले ही हो चुका है।
केवल स्वास्थ्य नहीं – योजनाओं की जानकारी भी मिलेगी
स्वास्थ्य सेवाओं के साथ ही श्री ऑल इंडिया श्वेतांबर स्थानकवासी जैन कॉन्फ्रेंस, नई दिल्ली द्वारा चलाई जा रही अल्पसंख्यक योजना एवं जीवन प्रकाश योजना की जानकारी भी इस शिविर में दी जाएगी।
केंद्र व राज्य सरकार द्वारा जैन समाज के लिए दी जा रही योजनाओं, छात्रवृत्तियों, स्वरोजगार सहायता, प्रशिक्षण और विभिन्न सामाजिक सुरक्षा योजनाओं का व्यावहारिक मार्गदर्शन भी इस अवसर पर मिलेगा।
समय सीमित – जल्दी करें रजिस्ट्रेशन
शिविर में लाभ लेने के इच्छुक समाजजन कृपया अपना पंजीकरण शीघ्रता से कराएं ताकि सीमित समय में अधिकतम सेवाएं उपलब्ध कराई जा सकें।
पंजीकरण के लिए संपर्क करें:
- संजय नवलखा
- मनोज मारू
- सुमित चोरडिया
निष्कर्ष – सेवा और स्वास्थ्य का अद्वितीय संगम
पूज्य श्री प्रकाश मुनि जी के दीक्षा दिवस के पावन अवसर पर यह शिविर न केवल एक स्वास्थ्य सेवा अभियान है, बल्कि समाज को शासन और सेवा योजनाओं के प्रति जागरूक करने की दिशा में भी एक महत्वपूर्ण कदम है।
📌 जैन समाज के लिए एक दुर्लभ अवसर – आइए, स्वास्थ्य और जानकारी दोनों का लाभ लें।
महावीर सन्देश – संजय लोढ़ा,