हजारों श्रद्धालुओं की उपस्थिति, भक्ति और आस्था का अद्भुत संगम
मुंबई | एनएमटी न्यूज़ एजेंसी |
मुंबई का बिरला मातोश्री सभागृह रविवार, 25 मई 2025 को भक्ति, श्रद्धा और आस्था से सराबोर हो उठा, जब श्री खेतल शांति भक्त मंडल, मुंबई द्वारा लगातार तीसरे वर्ष आयोजित की गई श्री सोनाणा खेतलाजी की भव्य भजन संध्या में देशभर से पधारे हजारों भक्तों ने भाग लिया।
भक्ति की अनूठी शुरुआत – आराधना और आरती
दोपहर 2:15 बजे से शुरू हुए इस दिव्य आयोजन का प्रारंभ प्रभु श्री शंखेश्वर पार्श्वनाथ, श्री नाकोड़ा भैरव देव, श्री अम्बे माताजी और श्री सोनाणा खेतलाजी की पावन तस्वीरों की स्थापना से हुआ।
लाभार्थी श्रद्धालुओं द्वारा फूलमालाएं, छप्पन भोग अर्पण किए गए और श्रीफल के साथ ज्योत प्रज्वलन कर आरती सम्पन्न की गई। यह दृश्य उपस्थित श्रद्धालुओं के लिए अत्यंत भावविभोर कर देने वाला था।
“मरूधर का तहलका” समाचार पत्र का विमोचन
कार्यक्रम के आरंभ में ही “मरूधर का तहलका” (संपादक श्री जगदीशजी मेहता, मीडिया प्रभारी श्री कमलेशजी रांका) समाचार पत्र का भव्य विमोचन किया गया, जिसने इस संध्या को और भी गरिमामयी बना दिया।
श्रद्धेय संत के जीवन पर प्रेरक फिल्म
कार्यक्रम की विशेष प्रस्तुति रही गादीपति स्व. श्री शान्तिलालजी लादाजी भंडारी के प्रेरक जीवन पर आधारित लघु फिल्म, जिसे देखकर श्रद्धालु भावविभोर हो उठे।
उनके सुपुत्र और गादीपति 1008 श्री श्री श्रीं राज राजेन्द्रजी शांतिलालजी भंडारी ने उपस्थित श्रद्धालुओं को आशीर्वाद देकर आयोजन को पवित्रता प्रदान की।
भजन संध्या में भक्ति का अद्भुत उत्सव
भोजन प्रसादी के बाद प्रारंभ हुई भजन संध्या की रमझट, जिसने पूरे सभागार को भक्ति में डुबो दिया।
अंकुश गेहलोत, सोनू सिसोदिया और इशु माली जैसे सुप्रसिद्ध भजन गायकों की सुमधुर प्रस्तुतियों पर श्रद्धालु झूम उठे, नाचे और गाए – यह भक्ति का एक अनुपम संगम था।
मंच संचालन और विशेष योगदान
कार्यक्रम का शानदार मंच संचालन किया प्रसिद्ध उद्घोषक श्री ओमजी आचार्य ने, जिनका साथ दिया रतलाम से विशेष पधारे श्री अंकितजी भटेवडा ने।
मुख्य लाभार्थी मातुश्री शंकुतलाबेन पुखराजजी शाह परिवार (तखतगढ़) एवं अंसा ज्वेलर्स के श्री कान्तिलालजी – श्रीमती रेखाबेन द्वारा लकी ड्रा, आरती व मेहंदी वितरण का चढ़ावा लिया गया।
गणमान्यजनों का बहुमान
मंच पर समाज के विभिन्न क्षेत्रों से आए गणमान्य अतिथियों का सम्मान किया गया, जिनमें शामिल थे:
- श्री राजजी के. पुरोहित
- भक्तराज श्री राजुभाई राठोड़
- श्री मनोजजी शोभावत
- श्री मोहनलालजी जवानमलजी
- श्री आई.बी. जैन
- श्री दिनेशजी चौहान
- श्री पोपटलालजी शान्तिलालजी
आयोजन समिति और भविष्य की योजनाएं
इस सफल आयोजन के पीछे गादीपति श्री राज राजेन्द्रजी भंडारी के सशक्त नेतृत्व के साथ श्री खेतल शांति भक्त मंडल के समर्पित कार्यकर्ताओं का अविस्मरणीय योगदान रहा।
प्रमुख सहयोगियों में रहे:
अरविंद के. जैन, समाजरत्न प्रवीणजी बी. जैन, रमेशजी एम. जैन, प्रकाशजी सोलंकी, सुरेशजी महाशक्ति, नवीनजी खाटेड़, सन्नी चंपालालजी, भावेश जैन, धर्मेश जैन, कांतिलाल जैन व रतलाम की खेतलाजी भक्त टीम।
भविष्य की योजनाओं में चेन्नई में आगामी वर्ष से भजन संध्या का आयोजन भी शामिल है, जिसके मुख्य लाभार्थी पोपटलालजी शान्तिलालजी आईदानमलजी (तखतगढ़) होंगे।
यह सात घंटे का आयोजन न केवल एक सांस्कृतिक पर्व था, बल्कि श्रद्धा, सेवा और सामूहिक भक्ति की एक अद्वितीय मिसाल भी था।
मुंबई में इस भजन संध्या ने स्पष्ट कर दिया कि सच्ची भक्ति आज भी जनमानस को जोड़ती है, समर्पण को जीवंत करती है और संस्कृति को जीवित रखती है।
🙏 श्री सोनाणा खेतलाजी की जय!
महावीर सन्देश | विशेष संवाददाता: रमेश एम. शाह,