ताम्रपत्र ग्रंथ, जैन शास्त्र एवं 108 ध्वजों की होगी भव्य स्थापना
मुरैना —| एनएमटी न्यूज़ एजेंसी |
दिगंबर जैन समाज का ज्ञानोत्सव श्रुत पंचमी महामहोत्सव इस वर्ष 31 मई को अत्यंत हर्षोल्लास और श्रद्धा के साथ मनाया जाएगा। पूज्य संत शिरोमणि आचार्य विद्यासागर महाराज, आचार्य ज्ञानसागर महाराज एवं आचार्य आर्जवसागर महाराज के आशीर्वाद से यह पर्व बड़े जैन मंदिर में पूज्य मुनिराजश्री विलोकसागर जी एवं मुनिराजश्री विबोधसागर जी के पावन सान्निध्य व निर्देशन में सम्पन्न होगा।
श्री पार्श्वनाथ दिगंबर जैन पंचायती बड़ा मंदिर के प्रबंध समिति सदस्य श्री आदित्य जैन नायक के अनुसार, इस बार का आयोजन विशेष रूप से ऐतिहासिक और प्रभावशाली होगा, जिसमें ज्ञान की देवी ‘मां जिनवाणी’ का नगर भ्रमण आकर्षण का केंद्र रहेगा।
📿 श्रुत पंचमी : ज्ञान की आराधना का पर्व
श्रुत पंचमी, जिसे ज्ञान पंचमी भी कहा जाता है, दिगंबर जैन परंपरा में ज्ञान, वाणी और शास्त्रों की पूजा का अत्यंत महत्वपूर्ण पर्व है। इस दिन धार्मिक ग्रंथों की सफाई, पूजा एवं उनका महत्त्व प्रतिपादित किया जाता है। यह पर्व श्रद्धालुओं को वीतरागी संतों की दिव्य वाणी का स्मरण कराता है और शास्त्रों के प्रचार-प्रसार की प्रेरणा देता है।
📜 31 मई : जिनवाणी शोभायात्रा का दिव्य आयोजन
शनिवार 31 मई को प्रातः 7 बजे बड़े जैन मंदिर से भव्य जिनवाणी शोभायात्रा निकाली जाएगी। मां जिनवाणी और पवित्र जैन शास्त्रों को चांदी की भव्य पालकी में विराजमान कर नगर के प्रमुख मार्गों से भव्य यात्रा निकाली जाएगी।
यात्रा में महिलाएं केसरिया परिधान में, पुरुष श्वेत वस्त्रों में, बालिका मंडल, महिला मंडल और विद्यासागर पाठशाला के छात्र विशेष पारंपरिक वेशभूषा में भाग लेंगे। जिनवाणी की पालकी को श्रद्धालु सिर पर उठाकर भक्ति भाव से नगर भ्रमण कराएंगे। इस शोभायात्रा की विशेषता यह रहेगी कि इसमें पूज्य युगल मुनिराज स्वयं सहभागिता करेंगे।
🔖 108 ग्रंथ, 108 ध्वज और धर्म प्रभावना
बड़े जैन मंदिर परिसर में पूज्य मुनिराजों के पावन सान्निध्य में:
- 108 ताम्र पत्र ग्रंथ साधर्मी बंधुओं द्वारा
- 108 जैन शास्त्र महिला एवं बालिका मंडलों द्वारा
- 108 ध्वज युवाओं और बच्चों द्वारा स्थापित किए जाएंगे।
यह अनुष्ठान जैन धर्म के ज्ञान को जन-जन तक पहुंचाने की प्रेरणा देगा।
📚 मां जिनवाणी को समर्पित भेंट और श्रद्धा
इस अवसर पर समाज के श्रद्धालु पूज्य मुनिराजों को मां जिनवाणी एवं शास्त्र भेंट कर पुण्य अर्जित करेंगे।
🍽️ स्वल्पाहार एवं समाज से अपील
कार्यक्रम के पश्चात सभी श्रद्धालु बंधुओं के लिए स्वल्पाहार की व्यवस्था की गई है।
श्री पार्श्वनाथ दिगंबर जैन पंचायती बड़ा मंदिर समिति ने सभी धर्मप्रेमी बंधुओं से अधिकाधिक संख्या में इस महामहोत्सव में सहभागी बनने का हार्दिक आह्वान किया है।
महावीर संदेश | मनोज जैन नायक,