साध्वीश्री प्रीतिदर्शना श्रीजी म.सा. चातुर्मास हेतु 5 जुलाई को अहमदाबाद में करेंगी मंगल प्रवेश

 

गिरनार से विहार कर साध्वीश्रीजी अहमदाबाद की ओर अग्रसर

अहमदाबाद ।  एनएमटी न्यूज़ एजेंसी |  युगप्रभावकाचार्य पुण्य सम्राट श्रीमद् विजय जयंतसेन सूरीश्वरजी म.सा. के पट्टधर, वर्तमान गच्छाधिपति आचार्य श्री नित्यसेन सूरीश्वरजी म.सा. एवं आचार्य श्री जयरत्न सूरीश्वरजी म.सा. की आज्ञानुवर्तिनी, परम पूज्य साध्वी श्री महाप्रभा श्रीजी म.सा. की सुशिष्या, साध्वीश्री प्रीतिदर्शना श्रीजी म.सा. आदि ठाणा 8, 5 जुलाई 2025 को अहमदाबाद स्थित श्री राजेन्द्र सूरि जैन ज्ञान मंदिर, तुलसी विहार, खानपुरा (वाई सेंटर) में चातुर्मास हेतु मंगल प्रवेश करेंगी।

गिरनार तीर्थ में कन्या शिविर का सफल आयोजन कर साध्वीश्रीजी वर्तमान में विहाररत हैं और अहमदाबाद की ओर गतिमान हैं। उनके विहार का क्रम इस प्रकार रहेगा:

  • 28 मई: सरधार से प्रस्थान
  • 29 मई: भांडला (प्रातः), आनन्दपुर (सायंकाल)
  • 30 मई: सणोसरा (प्रातः), मोटा हरणीया (सायंकाल)
  • 31 मई: धांधलपुर (प्रातः), शान्तीनगर (रात्रि विश्राम)

अखिल भारतीय श्री राजेन्द्र जैन नवयुवक परिषद् के राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी ब्रजेश बोहरा ने जानकारी दी कि चातुर्मास प्रवेश का भव्य आयोजन श्री सौधर्म बृहत्तपोगच्छीय त्रिस्तुतिक जैन संघ-थराद तीर्थ के तत्वावधान में किया जा रहा है।

संघ ने सभी श्रावक-श्राविकाओं एवं गुरुभक्तों से विनम्र अपील की है कि 5 जुलाई को आयोजित इस मंगल अवसर पर अधिक से अधिक संख्या में पधारकर जिनशासन की गरिमा बढ़ाएँ तथा पुण्यार्जन का लाभ लें।


– जीवनलाल जैन, नागदा | विशेष संवाददाता

admin

admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *