विदिशा। । एनएमटी न्यूज़ एजेंसी |
श्री शीतलनाथ दिगंबर जैन बड़ा मंदिर ट्रस्ट द्वारा प्रति वर्ष की भांति इस वर्ष भी श्रुत पंचमी पर्व के पावन अवसर पर त्रिदिवसीय धार्मिक महोत्सव का भव्य आयोजन किया जा रहा है। यह आयोजन दिनांक 29 मई से 31 मई 2025 तक मंदिर परिसर में सम्पन्न होगा, जिसमें श्री लघु चौबीस तीर्थंकर विधान, श्री यागमण्डल विधान एवं वेदी प्रतिष्ठा सहित विविध आध्यात्मिक प्रवचन एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम होंगे।
धार्मिक विधियों से हुआ महोत्सव का शुभारंभ
त्रिदिवसीय आयोजन की शुरूआत डॉ. अरविंद कुमार जैन (एनस्थीसिया विशेषज्ञ) द्वारा मंदिर परिसर में ध्वजारोहण से की गई। तत्पश्चात् इंद्राणियों के द्वारा मंगल कलश की शोभायात्रा निकाली गई, जो विधान मंडप तक गई जहाँ विधिवत् श्रीजी की स्थापना की गई। सभी महिला-पुरुषों ने रक्षा सूत्र विधि संपन्न कर लघु चौबीस तीर्थंकर विधान का सफलतापूर्वक आयोजन किया।
यज्ञोपवीत धारण कर हुआ वेदी प्रतिष्ठा समारोह
श्री यंत्र की स्थापना के पश्चात् युवा शास्त्रीयों और अन्य युवाओं ने यज्ञोपवीत धारण कर विधान के अनुसार नियम पूर्वक जाप स्थापित किया और जाप प्रारंभ किया। प्रथम दिवस के उद्बोधन में शुभम शास्त्री ज्ञानोदय तीर्थ ने वास्तुस्वतंत्र पर प्रकाश डाला। उन्होंने द्रव्य गुण पर्याय का गूढ़ स्वरूप समझाते हुए बताया कि सभी कार्य स्वयं अपने आप परिणामित होते हैं, कोई कर्ता नहीं होता, प्रत्येक द्रव्य अपने परिणाम के स्वयं उत्तरदायी हैं। उन्होंने जयमाला की महत्ता पर भी विस्तृत प्रकाश डाला।
सांस्कृतिक व आध्यात्मिक कार्यक्रम
प्रत्येक दिन सांयकालीन भक्ति के बाद शाम 7:30 बजे बच्चों के लिए विशेष कक्षाएं आयोजित की गईं, जबकि रात्रि 8:30 बजे शुभम शास्त्री द्वारा प्रवचन का लाभ सभी श्रद्धालुओं ने लिया। यह प्रवचन धार्मिक और आध्यात्मिक दोनों ही दृष्टि से अत्यंत प्रेरणादायक रहा।
30 और 31 मई के कार्यक्रम
- 30 मई
प्रातः 7 बजे से जाप स्थापना,
7:30 बजे श्री जिनेन्द्र अभिषेक पूजन एवं श्री यागमण्डल विधान,
9:30 बजे वेदी शुद्धि कार्यक्रम आयोजित होगा।
सांयकालीन बच्चों की कक्षा और रात्रि प्रवचन नियमित रूप से होंगे। - 31 मई
प्रातः 7 बजे जाप स्थापना,
7:30 बजे श्री जिनेन्द्र अभिषेक एवं श्रुत पंचमी पूजन,
9:15 बजे श्रीजी को वेदी पर विराजमान किया जाएगा।
धार्मिक लाभ और अपील
फेडरेशन के प्रवक्ता डॉ. मक्खन लाल जैन ने बताया कि इस बार के त्रिदिवसीय आयोजन से श्रद्धालुओं को अत्यंत धार्मिक लाभ प्राप्त होगा। इस अवसर पर ट्रस्ट अध्यक्ष मलुकचंद जैन खेरुआ ने अधिकाधिक संख्या में धर्म लाभ लेने के लिए सभी श्रद्धालुओं से विशेष आग्रह किया है।
सहयोगी एवं आयोजन समिति
यह आयोजन श्री दिगंबर जैन समाज विदिशा, परवार समाज समिति विदिशा, श्री शीतलनाथ दिगंबर जैन बड़ा मंदिर ट्रस्ट (अंदर किला, विदिशा) के संयुक्त तत्वाधान में किया जा रहा है। सहयोगी संस्थाओं में महिला मंडल बड़ा जैन मंदिर विदिशा, अखिल भारतीय जैन युवा एवं महिला फेडरेशन, एवं मुमक्षु मंडल विदिशा प्रमुख हैं।
🙏 श्री शीतलनाथ दिगंबर जैन मंदिर में इस शुभ अवसर पर सम्पूर्ण समाज का सान्निध्य और सहयोग आयोजन को और भी सफल एवं पावन बनाएगा।
– महावीर संदेश | संवाददाता: शोभित जैन, विदिशा