इंदौर। । एनएमटी न्यूज़ एजेंसी | श्री दिगंबर जैन सोशल ग्रुप फेडरेशन के नवनियुक्त राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री मनोहर जी झांझरी ने आज महावीर कीर्ति स्तंभ, इंदौर स्थित कार्यालय में विधिवत पूजन-अर्चन एवं मंगलाचरण के साथ कार्यभार ग्रहण किया। इस शुभ अवसर पर जैन समाज के अनेक प्रतिष्ठित पदाधिकारी व सामाजिक कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
फेडरेशन के राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी राजेश जैन ‘दद्दू’ ने बताया कि श्री मनोहर जी झांझरी एक स्वच्छ, सरल, सौम्य व निर्विवाद छवि के धनी व्यक्ति हैं। वे फेडरेशन की स्थापना काल से ही संगठन के कार्यों में सक्रिय रूप से जुड़े रहे हैं। अध्यक्ष बनने से पहले ही उन्होंने समर्पण भाव से कार्य करना प्रारंभ कर दिया था, जो उनके नेतृत्व कौशल और समाजसेवा के प्रति उनकी प्रतिबद्धता को दर्शाता है।
इस अवसर पर पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राकेश जी विनायका, हेमचंद जी झांझरी, महावीर ट्रस्ट के अध्यक्ष अमित जी कासलीवाल, महामंत्री बाहुबली जी पांड्या, सामाजिक संसद के अध्यक्ष राजकुमार जी पाटोदी, राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष अश्विन जी जैन कासलीवाल (उज्जैन), नवीन जैन, सुशील जी पांड्या सहित अनेक वरिष्ठ पदाधिकारियों ने उन्हें शुभकामनाएं प्रेषित कीं। सभी ने एक स्वर में कहा कि श्री झांझरी जैसे नेतृत्वकर्ता के हाथों में फेडरेशन और अधिक प्रगति करेगा।
अपने संबोधन में राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री मनोहर जी झांझरी ने भावविभोर होते हुए कहा,
“आदरणीय भाई साहब, जैन रत्न स्वरूप श्री प्रदीप कुमार सिंह जी कासलीवाल द्वारा स्थापित इस फेडरेशन ने समाज में अपनी विशिष्ट पहचान बनाई है। आदरणीया भाभी साहब पुष्पा जी कासलीवाल द्वारा जो विश्वास और दायित्व मुझे सौंपा गया है, उसके लिए मैं सदैव उनका ऋणी रहूँगा। यह कार्यभार मेरे लिए केवल पद नहीं, अपितु समाज सेवा का माध्यम है। आप सभी के सहयोग व स्नेह से हम फेडरेशन को नई ऊंचाइयों तक पहुंचाएंगे।”
उपस्थित गणमान्यजनों में भूपेंद्र जैन, विपुल बांझल, आर.के. जैन (एक्साइज), प्रकाश पाटोदी, रवीश जैन, देवेंद्र जैन, गिरीश रारा, ऋषभ जैन, आशीष जैन (सूतवाले), प्रदीप गंगवाल सहित अनेक वरिष्ठ समाजसेवी और पदाधिकारी शामिल थे।
कार्यक्रम का संचालन रीजन अध्यक्ष श्री प्रदीप चौधरी ने अत्यंत प्रभावशाली ढंग से किया, जबकि आभार प्रदर्शन महामंत्री संजय पपड़ीवाला ने किया।
यह शुभारंभ समारोह न केवल एक नए अध्याय की शुरुआत था, बल्कि समाज में संगठनात्मक एकता और सेवा भावना की दृढ़ स्थापना का प्रतीक भी रहा।
— महावीर संदेश | संवाददाता: राजेश जैन ‘दद्दू’, इंदौर