साध्वीश्री कल्पलता श्रीजी म.सा. आदि ठाणा 3 का चातुर्मास प्रवेश 5 जुलाई को जोधपुर में

 

उजी तारा जैन भवन, अमरनगर, पाल रोड में होगा मंगल प्रवेश

जोधपुर ।  एनएमटी न्यूज़ एजेंसी |  राष्ट्रसंत युगप्रभावकाचार्य श्रीमद् विजय जयंतसेन सूरीश्वरजी म.सा. की परंपरा को धार देने वाली, परम पूज्य मालवा-मणि साध्वी श्री स्वयंप्रभा श्रीजी म.सा. की शिष्या, वचनसिद्ध साध्वी श्री कल्पलता श्रीजी म.सा. के साथ साध्वी श्री सौम्यगुणा श्रीजी म.सा. एवं साध्वी श्री वैराग्यगुणा श्रीजी म.सा. आदि ठाणा 3 का चातुर्मास मंगल प्रवेश आषाढ़ सुद 10, शनिवार 5 जुलाई 2025 को प्रातः 8 बजे, श्री सम्भवनाथ – श्री राजेन्द्र जैन मंदिर स्थित उजी तारा जैन भवन, अमरनगर, पाल रोड़, जोधपुर में होगा।

साध्वी समुदाय भरतपुर तीर्थ से विहार कर अजमेर पहुंच चुके हैं। इस अवसर पर त्रिस्तुतिक जैन संघ, जोधपुर के पदाधिकारियों ने अजमेर जाकर साध्वीश्रीजी की विहार स्थिति एवं स्वास्थ्य की जानकारी प्राप्त की और चातुर्मास व्यवस्था हेतु आवश्यक समन्वय किया।

साध्वी समुदाय मांगलियावास, ब्यावर एवं जैतारण होते हुए विहार कर जोधपुर नगर की ओर अग्रसर हैं।

जोधपुर श्रीसंघ ने समस्त श्रावक-श्राविकाओं से विनम्र निवेदन किया है कि इस पावन चातुर्मास प्रवेश अवसर पर अधिकाधिक संख्या में पधारकर आचार, संयम और जिनवाणी का लाभ प्राप्त करें एवं जिनशासन की शोभा में वृद्धि करें।


– महावीर संदेश, विशेष प्रतिनिधि: जीवनलाल जैन, नागदा

admin

admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *