5 जुलाई को अहमदाबाद में होगा चातुर्मास प्रवेश, गुरुभक्तों से आमंत्रण
नागदा।। एनएमटी न्यूज़ एजेंसी |
जैन समाज के श्रद्धा केन्द्रों में एक विशेष अध्यात्मिक उल्लास का वातावरण उस समय बना जब साध्वीश्री प्रीतिदर्शना श्रीजी म.सा. आदि ठाणा–8 की पावन निश्रा में सुदामड़ा नगर (जिला सुरेन्द्रनगर, गुजरात) स्थित श्री कुंथुनाथ जिनालय में भव्य ध्वजारोहण समारोह का आयोजन सफलता पूर्वक सम्पन्न हुआ।
यह पावन अवसर जैन श्रद्धालुओं के लिए आनंद, पुण्य व धर्म प्रभावना का संगम रहा। साध्वीश्रीजी युगप्रभावकाचार्य पुण्य सम्राट श्रीमद् विजय जयंतसेन सूरीश्वरजी म.सा. के पट्टधर गच्छाधिपति आचार्य श्री नित्यसेन सूरीश्वरजी म.सा. एवं आचार्य श्री जयरत्न सूरिश्वर जी म.सा. की आज्ञानुवर्तिनी हैं।
🔹 गिरनार तीर्थ से विहार, अहमदाबाद में चातुर्मास
गिरनार तीर्थ पर सफलतापूर्वक कन्या शिविर के समापन पश्चात साध्वीश्रीजी का विहार अहमदाबाद की ओर चल रहा है, जहां वे दिनांक 5 जुलाई को श्री राजेन्द्र सूरि जैन ज्ञान मंदिर, पोस्ट ऑफिस के सामने, तुलसी विहार, खानपुरा (वाय सेंटर), अहमदाबाद में चातुर्मास प्रवेश करेंगी।
यह शुभ अवसर जैन समाज के लिए आध्यात्मिक साधना, उपासना एवं आत्मकल्याण का पुण्य पर्व बनकर सामने आ रहा है।
🔸 सभी गुरुभक्तों से निवेदन
चातुर्मास के आयोजक श्री सौधर्म बृहत्तपोगच्छीय त्रिस्तुतिक जैन संघ – थराद तीर्थ द्वारा सभी गुरुभक्तों से मंगल निमंत्रण किया गया है कि वे अधिक से अधिक संख्या में पधारें, साध्वीश्रीजी के चातुर्मास में भाग लेकर जिनशासन की शोभा बढ़ाएं एवं पुण्य का संचय करें।
🗣️ बयान:
ब्रजेश बोहरा, राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी – अखिल भारतीय श्री राजेन्द्र जैन नवयुवक परिषद् ने इस पावन आयोजन की जानकारी देते हुए बताया कि चातुर्मास का यह अवसर धर्म आराधना, स्वाध्याय और साध्वीवृन्द के सान्निध्य में आत्मकल्याण की प्रेरणा लेकर आएगा।
महावीर सन्देश – जीवनलाल जैन,