पूज्य युगल मुनिराज का दिव्य सान्निध्य, प्रतिभाओं को मिला आशीर्वाद
मुरैना।। एनएमटी न्यूज़ एजेंसी |
तीर्थंकर भगवान महावीर की शिक्षाओं को जन-जन तक पहुंचाने हेतु आयोजित प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता के प्रतिभाशाली विजेताओं का बड़ा जैन मंदिर में एक भव्य एवं गरिमामयी समारोह के दौरान सम्मान किया गया। कार्यक्रम में पूज्य मुनिश्री विलोकसागरजी एवं मुनिश्री विबोधसागरजी महाराज की प्रेरणा और आशीर्वाद सभी प्रतिभागियों को प्राप्त हुआ।
कार्यक्रम के मुख्य संयोजक डॉ. मनोज जैन ने जानकारी दी कि भगवान महावीर प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में कुल 300 से अधिक प्रतियोगियों ने भाग लिया। इनमें से 105 प्रतिभागियों ने 80 या उससे अधिक अंक अर्जित कर अपनी प्रतिभा का परिचय दिया, जिन्हें उत्कृष्ट प्रदर्शन हेतु पुरस्कार प्रदान किए गए।
प्रतियोगिता के सह-संयोजक विमल जैन बघपुरा ने बताया कि यह आयोजन श्री पार्श्वनाथ दिगंबर जैन पंचायती बड़ा मंदिर द्वारा संपन्न हुआ, जिसमें समाज के अनेक प्रतिष्ठित श्रावक-श्रेष्ठियों ने प्रतियोगिता को सफल बनाने में अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया।
उनमें प्रमुख रूप से एडवोकेट करनसिंह योगेंद्रकुमार (तेलीपाड़ा), राजेंद्र भंडारी, साकेत जैन (खड़ियाहार), रविंद्र कुमार, सौरभ जैन (गौसपुर), एडवोकेट दिनेश जैन, डालचंद जैन (बराहाना), पंकज जैन (पंकज मेडिकल), दीपक जैन (आयरन), प्रेमचंद पंकज जैन (वंदना साड़ी), डॉ. मनोज अभिलाषा जैन, विमल–अनिता जैन आदि प्रमुख रहे।
विशेष उल्लेखनीय है कि महावीरपुरा सिसोदिया गली निवासी अंश गुप्ता को मात्र 59 अंक प्राप्त करने पर भी विशेष प्रतिभा पुरस्कार से नवाजा गया।
🔹 प्रतियोगिता के विजेताओं की श्रेणीवार सूची:
ग्रुप ‘ए’ में:
- प्रेरणा जैन, अनंत जैन, निष्ठा जैन ने 100/100 अंक प्राप्त कर प्रथम स्थान प्राप्त किया।
- सौम्या जैन (99 अंक) – द्वितीय स्थान।
- प्राशी जैन एवं स्नेहा जैन (98 अंक) – तृतीय स्थान।
ग्रुप ‘बी’ में:
- यीशु जैन, शिखा जैन, मिनी जैन, एकता जैन, खुशी जैन, नित्य जैन, जागृति जैन, साक्षी जैन, दीक्षा जैन – सभी ने 100/100 अंक प्राप्त कर प्रथम स्थान अर्जित किया।
- तनिष्का जैन, तनुजा जैन, माधुरी जैन (99 अंक) – द्वितीय स्थान।
- श्रुति जैन, छवि जैन (98 अंक) – तृतीय स्थान।
ग्रुप ‘सी’ में:
- रीना जैन, ज्योति जैन, प्रिंसी जैन, गुंजन जैन, पदमा जैन ने 100/100 अंक अर्जित कर प्रथम स्थान प्राप्त किया।
- सौरभ जैन, शिवानी जैन, शिखा जैन, नीतू जैन, अमिता जैन (99 अंक) – द्वितीय स्थान।
- प्रीति जैन, सूरज जैन, नेहा जैन, अरुणा जैन (98 अंक) – तृतीय स्थान।
कार्यक्रम के समापन अवसर पर मंदिर कमेटी, आयोजन समिति, आर्थिक सहयोगियों एवं समाज के वरिष्ठजन द्वारा समस्त प्रतिभागियों एवं सहयोगकर्ताओं का ससम्मान बहुमान किया गया।
पूज्य युगल मुनिराज के दिव्य वचनों से उपस्थित जनसमूह लाभान्वित हुआ और भगवान महावीर के सिद्धांतों को जीवन में आत्मसात करने की प्रेरणा मिली।
महावीर संदेश, मनोज जैन ‘नायक’,