शाश्वत तीर्थक्षेत्र श्री सम्मेद शिखरजी में 9 जुलाई को होगी भव्य मंगल कलश स्थापना
श्री सम्मेद शिखरजी। । एनएमटी न्यूज़ एजेंसी |
परम पूज्य दिगम्बर जैनाचार्य, सप्तम पट्टाचार्य श्री ज्ञेयसागर जी महाराज का वर्ष 2025 का मंगल चातुर्मास इस बार प्रतिष्ठित शाश्वत तीर्थक्षेत्र श्री सम्मेद शिखरजी में सम्पन्न होगा। सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार, पूज्य गुरुदेव आचार्यश्री ज्ञेयसागर महाराज, जो कि छाणी परम्परा के षष्ट पट्टाचार्य एवं सराकोद्धारक समाधिस्थ आचार्य श्री ज्ञानसागर जी महाराज के परम प्रभावक शिष्य हैं, वर्तमान में “आचार्यश्री ज्ञानसागर सराक भवन,” शिखरजी में विराजमान हैं।
आचार्यश्री ने व्रत उपवास के साथ तीर्थराज पर्वत की चार बंदना पूर्ण करते हुए अपनी श्रद्धा का उत्कर्ष दिखाया है। इस वर्ष के चातुर्मास के लिए शिखरजी में होने की पुष्टि हो चुकी है।
गुरुभक्त ब्रह्मचारिणी बहिन मंजुला दीदी ने बताया कि आगामी 9 जुलाई को भव्य समारोह के तहत मंगल कलश स्थापना की जाएगी, जो इस मंगल चातुर्मास की प्रारंभिक विधि होगी। इसके मद्देनजर सभी तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है।
यह समाचार सुनते ही गुरुभक्त बंधुओं में अत्यंत हर्ष और उत्साह व्याप्त हो गया है। भक्तगण अभी से ही शिखरजी जाकर पूज्य गुरुदेव के मंगल चातुर्मास में सम्मिलित होने की योजना बना रहे हैं।
श्री सम्मेद शिखरजी में होने वाला यह मंगल चातुर्मास आध्यात्मिक जीवन के लिए एक महापर्व सिद्ध होगा, जिसमें आचार्यश्री की उपस्थिति से भक्तजन आध्यात्मिक अनुष्ठानों एवं ज्ञानार्जन के अवसर प्राप्त करेंगे।
महावीर संदेश – मनोज जैन नायक,