4 जून 2025 को जरूरतमंदों में वितरित की जाएगी खाद्यान्न सामग्री
इंदौर। । एनएमटी न्यूज़ एजेंसी |
परंपरा के अनुसार, जैन श्वेतांबर सोश्यल ग्रुप फेडरेशन इस वर्ष भी 4 जून 2025 को मानव सेवा दिवस के रूप में मनाएगा। इस अवसर पर जरूरतमंद परिवारों को खाद्यान्न सामग्री वितरित की जाएगी, जिससे उनके जीवन में राहत और सुखदाई प्रभाव आएगा।
संस्थापक अध्यक्ष विजय जी मेहता एवं राष्ट्रीय अध्यक्ष संजय जी छाजेड़ के सान्निध्य में फेडरेशन के सभी राष्ट्रीय, प्रादेशिक एवं स्थानीय पदाधिकारी महावीर बाग, एयरपोर्ट रोड पर खाद्यान्न सामग्री के वितरण कार्यक्रम में उपस्थित रहेंगे। यह आयोजन लाभार्थी परिवारों के सहयोग से आयोजित किया जाएगा, जिसमें सभी सोश्यल ग्रुप, पूर्व अध्यक्ष, संरक्षक गण तथा प्रत्येक रिजन के पदाधिकारी भी सक्रिय रूप से भाग लेंगे।
फेडरेशन रिजन के प्रचार मीडिया सचिव दीपक दुग्गड़ ने बताया कि यह सेवा कार्य फेडरेशन की सामाजिक प्रतिबद्धता का सुंदर उदाहरण है, जो जरूरतमंदों के कल्याण हेतु निरंतर कार्यरत है।
यह मानव सेवा दिवस कार्यक्रम सामाजिक सद्भाव और जनकल्याण की भावना को आगे बढ़ाने वाला एक महत्वपूर्ण आयोजन होगा।
महावीर संदेश – दीपक दुग्गड़,