गुरु भक्त मंडल के युवा सदस्यों का वार्षिक मिलन समारोह संपन्न

 

सेवा, संगठन और संकल्प के साथ नए अध्यक्ष मोहित भटेवरा को सौंपी गई जिम्मेदारी

खाचरौद।।  एनएमटी न्यूज़ एजेंसी | 
नगर की प्रतिष्ठित सामाजिक संस्था गुरु भक्त मंडल, जो मानवसेवा एवं जीवदया के लिए विख्यात है, के युवा सदस्यों का वार्षिक मिलन समारोह एवं साधारण सभा जावरा स्थित द ग्रैंड पदमा होटल में उत्साह और आत्मीयता के साथ संपन्न हुई।


सफल कार्यकाल का सम्मान, नई टीम को मिली कमान

इस गरिमामयी अवसर पर संस्था अध्यक्ष एडवोकेट हर्षित चौरड़िया के कार्यकाल का विधिवत समापन हुआ और सर्वसम्मति से मोहित एमआर भटेवरा को संस्था का नया अध्यक्ष नियुक्त किया गया। कार्यक्रम का प्रभावशाली संचालन व्यवस्था संयोजक प्रतीक बुडावनवाला ने किया।


सेवा कार्यों की प्रेरणादायक प्रस्तुति

सभा की शुरुआत में अध्यक्ष हर्षित चौरड़िया ने भावपूर्ण शब्दों में अपने कार्यकाल में मिले सहयोग के लिए सभी सदस्यों और दानदाताओं का आभार व्यक्त किया। इसके पश्चात सचिव अंकुर जैन और कोषाध्यक्ष मोहित जैन (MR) ने वार्षिक प्रतिवेदन प्रस्तुत किया, जिसमें संस्था द्वारा वर्षभर किए गए प्रेरणादायक सेवाकार्यों का उल्लेख किया गया:

  • रक्तदान शिविर
  • गौसेवा एवं दुग्ध वितरण
  • धार्मिक कवि सम्मेलन
  • पक्षियों हेतु दाना-पानी अभियान
  • महावीर चित्रकला प्रतियोगिता
  • तपस्वी बहुमान
  • विद्यार्थियों को शिक्षा सामग्री वितरण
  • स्वास्थ्य परामर्श शिविर
  • पर्यावरण जागृति एवं पौधारोपण

इन सभी गतिविधियों ने संस्था की सेवा परंपरा को नई ऊंचाइयों तक पहुँचाया।


नवीन अध्यक्ष को मिला सदस्यों का समर्थन

सभा में उपस्थित सभी सदस्यों ने outgoing अध्यक्ष हर्षित चौरड़िया को उनके उत्कृष्ट नेतृत्व और सक्रिय कार्यशैली के लिए साधुवाद दिया और मोहित भटेवरा को आगामी कार्यकाल के लिए हार्दिक शुभकामनाएं दीं।


उपस्थिति और सहभागिता

इस समारोह में संस्था के प्रमुख युवा सदस्य –
सौरभ बुपक्या, चिराग जैन, ऋषभ संचेती, अर्पित चौरड़िया, सुमित बुपक्या, विजेश भटेवरा, आयुष बरडिया, श्रेयांस बुपक्या, नमन बुपक्या, पयूर चंडालिया, अक्षय जैन, और नमन भटेवरा – अपनी सक्रिय सहभागिता के साथ मौजूद रहे।


निष्कर्ष

गुरु भक्त मंडल का यह वार्षिक मिलन समारोह न केवल सेवा की निरंतरता का प्रतीक रहा, बल्कि यह आयोजन संगठन की शक्ति, सौहार्द और सामाजिक दायित्व की भावना को भी और अधिक प्रबल करता है। नई कार्यकारिणी के साथ संस्था ने सेवा के नए आयाम गढ़ने का संकल्प लिया है।


महावीर सन्देश – हर्षित चौरड़िया,

admin

admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *