निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का भव्य आयोजन संपन्न, 400 से अधिक लोगों की हुई विशेषज्ञ डॉक्टरों द्वारा जांच

इंदौर ।  एनएमटी न्यूज़ एजेंसी |  श्री धर्मदास कृष्णा स्मृति सुकृत ट्रस्ट एवं राजमोहल्ला जैन श्री संघ, अरबिंदो हॉस्पिटल के सहयोग से मालवा के गौरव पूज्य गुरुदेव श्री प्रकाश मुनि जी महाराज के 51वें दीक्षा दिवस के अवसर पर 1 जून को जैन स्थानक भवन, साउथ राजमोहल्ला इंदौर में एक भव्य निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। सुबह 9 बजे शुरू हुए इस शिविर में मध्य प्रदेश के समग्र जैन समाज के लगभग 400 लोगों ने स्वास्थ्य जांच करवाई।

शिविर में कैंसर, हड्डी रोग, स्त्री रोग, दंत रोग, नेत्र रोग जैसे विभिन्न क्षेत्रों के विशेषज्ञ डॉक्टरों की टीम ने मशीनों एवं अत्याधुनिक उपकरणों के माध्यम से सूक्ष्म जांच की। प्रमुख विशेषज्ञ डॉक्टरों में डॉ. वंशिका, डॉ. कृतिका, डॉ. मेराज राजवी, डॉ. रेणु, डॉ. वेदप्रकाश, डॉ. ओशिन निगम, डॉ. रुचिका, डॉ. ईशा चौकसे और डॉ. दिया राठौड़ शामिल थे। करीब 60 सदस्यों की इस टीम ने तीन विशेष मेडिकल बसों के जरिए मेमोग्राफी, सर्वाइकल, पाप स्मीयर, बायोप्सी, कॉल्पोस्कोपी, ईसीजी, दंत चिकित्सा व नेत्र चिकित्सा जैसी जांचों को नि:शुल्क संपन्न कराया।

मप्र जैन कॉन्फ्रेंस के अल्पसंख्यांक योजना के प्रदेश अध्यक्ष विशाल बागमार ने बताया कि शिविर में विशेषज्ञ डॉक्टरों ने न केवल जांच की, बल्कि सभी लाभार्थियों को स्वास्थ्य संबंधी आवश्यक मार्गदर्शन भी दिया। इस शिविर को सफल बनाने में मप्र जैन कॉन्फ्रेंस के पूर्व अध्यक्ष संजय नवलखा, जीवन प्रकाश योजना के प्रदेश अध्यक्ष सुमित चोरडिया, राजमोहल्ला जैन भवन के अध्यक्ष आशीष जैन सहित कई अन्य सामाजिक कार्यकर्ताओं का विशेष योगदान रहा।

शिविर के अंत में अरविंदो हॉस्पिटल की डॉक्टर टीम सहित 60 सदस्यों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। उपस्थित आगंतुकों ने शिविर की व्यवस्था की प्रशंसा की और ऐसी स्वास्थ्य सेवाएं नियमित रूप से आयोजित करने की आवश्यकता बताई।

स्वास्थ्य लाभार्थियों ने बताया कि शिविर में जांच व्यवस्था अत्यंत सुव्यवस्थित थी और डॉक्टरों ने हर सवाल का विस्तार से जवाब दिया। उन्होंने इस प्रयास को सामाजिक स्तर पर अत्यंत सराहनीय और आवश्यक बताया।

साथ ही, श्री आल इंडिया श्वेतांबर स्थानकवासी जैन कॉन्फ्रेंस नई दिल्ली की अल्पसंख्यांक योजना के तहत केंद्र एवं राज्य सरकार द्वारा जैन समाज के लिए उपलब्ध योजनाओं एवं जीवन प्रकाश योजना की सुविधाओं की भी जानकारी शिविर में दी गई।

महावीर संदेश: विशाल बागमार
इस आयोजन से समाज में स्वास्थ्य जागरूकता को बढ़ावा मिलेगा और लोगों को समय पर चिकित्सीय सलाह एवं उपचार प्राप्त करने में सहायता मिलेगी।


 

admin

admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *