जैन मित्र मंडल ने मुरैना रेलवे स्टेशन पर यात्रियों को दिया शिकंजी एवं शीतल जल का वितरण

मुरैना ।  एनएमटी न्यूज़ एजेंसी |  गर्मी की भीषण लू और तपिश के बीच नगर की सेवा में तत्पर जैन मित्र मंडल ने मुरैना रेलवे स्टेशन पर यात्रियों के लिए निशुल्क शिकंजी और शीतल जल का वितरण कर मानवता की मिसाल पेश की। यह सेवा रविवार को जैन मित्र मंडल के संस्थापक सदस्य, पूर्व मंत्री एवं बड़े जैन मंदिर के प्रमुख एडवोकेट धर्मेंद्र जैन के जन्मदिन के अवसर पर परोपकारी कार्य दिवस के रूप में मनाई गई।

जैन समाज के उत्साही युवा कार्यकर्ताओं से सजी इस संस्था ने अपनी निस्वार्थ सेवा एवं जीवदया के माध्यम से कम समय में एक विशेष पहचान बनाई है। स्टेशन पर उपस्थित सभी यात्रियों और ट्रेन में सफर कर रहे लोगों को गिलासों में ताजा नींबू पानी व शिकंजी पिलाकर गर्मी से राहत दी गई। कार्यकर्ताओं ने खाली बोतलें लेकर आने वालों को भी पुनः भरी बोतलें उपलब्ध कराईं, जिससे सभी यात्री अत्यंत प्रसन्न नजर आए।

इस मौके पर सतेंद्र जैन खनेता, धर्मेंद्र जैन, महेश जैन परीक्षा, अशोक जैन मेडिकल, प्रवीण जैन बड़े, अनिल जैन गढ़ी, सोनू ज्ञानतीर्थ, राजकुमार कुथियाना, आशीष जैन गंज, सालवी जैन सैंकी, अतुल जैन वरैया, गौरव जैन जीन, योगेश जैन आलेश, पवन जैन श्यामपुर, अनुराग जैन जीन सहित अनेक सदस्य उपस्थित रहे। सभी ने मिलकर सेवा कार्य में अपना योगदान दिया।

यात्रियों ने जैन मित्र मंडल के इस प्रेरणादायक एवं सराहनीय प्रयास की खुले दिल से प्रशंसा की और ऐसी सेवाएं नियमित रूप से जारी रखने की उम्मीद जताई। जैन मित्र मंडल का यह कदम न केवल समाज में एक नई ऊर्जा भरने वाला है, बल्कि मानव सेवा का उत्तम उदाहरण भी साबित हो रहा है।


(मनोज जैन नायक):

admin

admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *