इंदौर | । एनएमटी न्यूज़ एजेंसी |
श्री दिगंबर जैन तीर्थ स्वरूप आदिनाथ जिनालय, छत्रपति नगर का स्थापना दिवस आज मंगलवार, 3 जून को प्रातः 7:00 बजे भव्य धार्मिक अनुष्ठानों के साथ मनाया जाएगा। यह मांगलिक अवसर उपाध्याय मुनिश्री विशोक सागरजी, उपाध्याय मुनिश्री विभंजन सागरजी, मुनिश्री विनीबोध सागरजी एवं मुनिश्री विश्वज्ञेय सागरजी महाराज के दिव्य ससंघ सान्निध्य में सम्पन्न होगा। संपूर्ण विधि-विधान और आयोजन का निर्देशन सुप्रसिद्ध पंडित श्री योगेंद्र काला द्वारा किया जाएगा।
धर्म प्रचारक राजेश जैन ‘दद्दू’ ने जानकारी देते हुए बताया कि इस विशेष अवसर पर जिनालय की वेदी में विराजित मूलनायक भगवान 1008 श्री आदिनाथ की अतिशयकारी प्रतिमा का 108 स्वर्ण-रजत कलशों से भव्य महामस्तकाभिषेक किया जाएगा, जो भक्तों के लिए दिव्य और अलौकिक अनुभव का अवसर प्रदान करेगा।
इस पावन पर्व को सफल बनाने हेतु ट्रस्ट अध्यक्ष भूपेंद्र जैन ने समस्त समाजजन से अपील की है कि वे अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होकर धर्म लाभ प्राप्त करें और इस मंगल प्रसंग के साक्षी बनें।
राजेश जैन ‘दद्दू’