प्रमाण सागरजी की निश्रा में भावना योग प्रशिक्षण शिविर का आयोजन

 

सीखिए – तन को स्वस्थ, मन को मस्त और आत्मा को प्रशस्त रखने की कला

भोपाल। ।  एनएमटी न्यूज़ एजेंसी | आध्यात्मिक चेतना और मानसिक शांति की ओर अग्रसर करने वाले भावना योग को अब प्रशिक्षण शिविर के माध्यम से और भी गहराई से सीखा जा सकेगा। प्रखर प्रवचनकार मुनि श्री 108 प्रमाण सागरजी महाराजमुनि श्री संधान सागर जी महाराज ससंघ के पावन सान्निध्य में यह विशिष्ट भावना योग प्रशिक्षण शिविर आयोजित किया जा रहा है।

यह प्रशिक्षण शिविर 7 से 12 जून 2025 तक विद्यासागर इंस्टिट्यूट ऑफ़ मैनेजमेंट, अवधपुरी, भोपाल में आयोजित होगा। पूर्णतः निःशुल्क इस शिविर में प्रतिभागियों के लिए आवास एवं भोजन की संपूर्ण व्यवस्था भी की गई है।

🔹 योग शिविर की विशेषताएँ:

  • प्रशिक्षण पूरी तरह से निशुल्क
  • अनुभवी साधकों एवं प्रशिक्षकों का मार्गदर्शन
  • मन, तन और आत्मा को संतुलित करने की विधियाँ
  • समाज में सकारात्मक परिवर्तन लाने की प्रेरणा

शिविर में भाग लेने हेतु पात्रता:

  • भावना योग के प्रति पूर्ण समर्पण व उत्साह
  • समाज हित में कार्य करने की भावना
  • नियमित भावना योग अभ्यासकर्ता होना
  • पूर्व में भावना योग शिविर (ऑनलाइन/ऑफलाइन) का अनुभव
  • प्रतिदिन 5 घंटे प्रशिक्षण हेतु मानसिक व शारीरिक रूप से सक्षम होना

संस्था के अनुसार यह प्रशिक्षण, प्रतिभागियों को एक सशक्त समाज परिवर्तक के रूप में विकसित करने में सहायक होगा।

🔔 रजिस्ट्रेशन की अंतिम तिथि: 30 मई 2025

👉 चयन प्रक्रिया के अंतर्गत फॉर्म की प्रविष्टियों की जाँच संस्था की टीम द्वारा की जाएगी। चयनित प्रतिभागियों को फोन कॉल के माध्यम से सूचना दी जाएगी।

🔗 ऑनलाइन पंजीकरण हेतु लिंक:
🌐 www.munipramansagar.net/bhawna-yog-trainers-shivir-2025

 

admin

admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *