समग्र जैन समाज से अंतरराष्ट्रीय आह्वान – आइए, बनें ऐतिहासिक धर्मयात्रा के साक्षी

 

गिरनार पदयात्रा का इंदौर आगमन, नेमिनाथ भगवान के निर्वाण स्थल तक विशेष आयोजन

इंदौर। ।  एनएमटी न्यूज़ एजेंसी | 
इंटरनेशनल एसोसिएशन ऑफ जैन फोरम ने समग्र जैन समाज के स्त्री-पुरुषों, युवाओं एवं युवतियों से एक भावपूर्ण आह्वान किया है—आइए, मिलकर स्वागत करें एक ऐतिहासिक धार्मिक क्षण का, जब गिरनार धर्मपदयात्रा का शुभ आगमन 8 वर्षों के बाद इंदौर नगर में हो रहा है।

इस धर्म यात्रा का उद्देश्य है—नेमिनाथ भगवान के मोक्षकल्याणक महोत्सव पर गिरनार पर्वत स्थित चरण स्थल पर निर्वाण लाडू अर्पित करना। इस पावन यात्रा में ‘अहिंसा रथ’ में विराजित ऐतिहासिक नेमिनाथ प्रभु की प्रतिमा के दिव्य दर्शन कर श्रावकगण पुण्य लाभ अर्जित कर सकेंगे।


📍 विशेष शोभायात्रा का कार्यक्रम:

🗓️ तिथि: 5 जून, गुरुवार
🕖 समय: प्रातः 7:30 बजे
📍 स्थान: रीगल टॉकीज चौराहा से मोदी जी की नसिया होते हुए बड़े गणपति तक

इस भव्य शोभायात्रा में श्रावकगण 1008 फीट लंबा पचरंगी ध्वज एवं 1008 फीट लंबा राष्ट्रीय ध्वज लेकर चलेंगे — एक ऐतिहासिक दृश्य जो नगर को धर्ममय कर देगा।

🔸 पोशाक अनुरोध:

  • पुरुष: श्वेत वस्त्र
  • महिलाएं: गुलाबी या केसरिया वस्त्र

🧘 यात्रा का समापन:

नगर में विराजमान मुनि संघ की धर्मसभा के साथ यात्रा का समापन होगा, जहाँ समग्र समाज के लिए धार्मिक प्रवचन एवं संदेश का आयोजन भी रहेगा।


📢 अपील: समाज के श्रेष्ठीजन और संगठन की ओर से

समग्र जैन समाज, विभिन्न फेडरेशन, रीजनल ग्रुप, महिला संगठन, सोशल ग्रुप्स एवं धार्मिक महासमितियों से विनम्र अपील है कि वे इस धर्म अवसर को एकता, आस्था और अहिंसा के भाव से अभिसिंचित करें।

इस ऐतिहासिक यात्रा को सफल बनाने के लिए समाज श्रेष्ठीजन
अशोक मेहता, कांतिलाल बम, डॉ. जैनेन्द्र जैन, मयंक जैन, निर्मल कासलीवाल, कैलाश वेद, राजेश जैन दद्दू, राहुल जैन, संतोष मामा, नकुल पाटोदी, प्रवीण खारीवाल, प्रदीप गंगवाल, राजीव भांडावत, ललित गांधी, कल्पना पटवा, मुक्ता जैन, शांता भामावत, भारती मुणत
एवं समग्र जैन समाज के समस्त बंधुजनों से सहयोग का आह्वान करते हैं।


🚩 धर्म से राष्ट्र और संस्कृति को नया प्रकाश

यह यात्रा केवल एक धार्मिक आयोजन नहीं, बल्कि संविधान सम्मत धार्मिक अधिकार, संस्कृति की पुनर्स्थापना और एकता के अभिव्यक्ति का आयोजन है।

आप आइए, परिवार सहित आइए, समाज और धर्म को गौरव दिलाइए।


🖋️ महावीर सन्देश – राजेश जैन ‘दद्दू’

admin

admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *