संस्कार शिविर का भव्य समापन, उत्कृष्ट प्रतिभाओं का हुआ सम्मान

 

पूर्व कलेक्टर आर.के. जैन, राजेंद्र भंडारी और उद्योगपति पवन जैन ने किया बहुमान

 मुरैना। ।  एनएमटी न्यूज़ एजेंसी | 
बड़े जैन मंदिर में आयोजित दस दिवसीय संस्कार शिक्षण शिविर का रविवार को समापन हुआ। इस शिविर का उद्देश्य ग्रीष्मकालीन अवकाश में बच्चों को संस्कारवान बनाना और उन्हें भारतीय जैन संस्कृति से परिचित कराना रहा। शिविर का आयोजन 25 मई से 3 जून तक श्रमण संस्कृति संस्थान, सांगानेर (जयपुर) के तत्वावधान में पूज्य मुनिश्री सुधासागर महाराज के आशीर्वाद तथा मुनिश्री विलोकसागरमुनिश्री विबोधसागर महाराज के सान्निध्य में सम्पन्न हुआ।

मुख्य अतिथियों ने किया प्रतिभाओं का उत्साहवर्धन

समापन अवसर पर सेवानिवृत्त कलेक्टर आर.के. जैन (ग्वालियर), टिकटोली अतिशय क्षेत्र अध्यक्ष राजेंद्र भंडारी एवं युवा उद्योगपति पवन जैन (रतिरामपुरा) मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। सभी अतिथियों ने शिविर में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले बच्चों को प्रशस्ति पत्र, स्मृति चिन्ह एवं श्रीफल देकर सम्मानित किया।

पुज्य मुनिराजों की प्रेरणा से बच्चों में जागा धर्मभाव

कार्यक्रम की शुरुआत मुनिराजों के पाद प्रक्षालन एवं दीप प्रज्वलन के साथ हुई। मंचासीन आचार्यश्री के चित्र का अनावरण कर धर्म की महत्ता का स्मरण कराया गया। कार्यक्रम का संचालन प्राचार्य वीरेंद्र जैन बाबा एवं अनूप भंडारी द्वारा किया गया।

प्रतियोगिता परिणाम घोषित, बच्चों की मेधा को मिला मंच

शिविर में विभिन्न धार्मिक ग्रंथों जैसे बालबोध, छहढाला, तत्वार्थसूत्र, भक्तामर, द्रव्य संग्रह, रत्नकरण्ड श्रावकाचार पर आधारित अध्ययन-अभ्यास की प्रतियोगिताएं आयोजित की गईं। जिनमें प्रबल आशीष जैन, आस्था जैन, अमिता जैन, शिल्पी जैन, गुञ्जन नितिन जैन, अल्पना रवि जैन, दीक्षा टिल्लू, साक्षी टिल्लू समेत कई विद्यार्थियों ने प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त किए।

श्रद्धेय विद्वानों का हुआ बहुमान

कार्यक्रम में सांगानेर से पधारे विद्वतजनों – नीरज शास्त्री, सुरेश शास्त्री, राहुल शास्त्री, मयंक शास्त्री, आशीष शास्त्री तथा स्थानीय विद्वत नवनीत जैन शास्त्री को शॉल, श्रीफल, प्रशस्ति पत्र एवं स्मृति चिन्ह भेंट कर अभिनंदित किया गया।

शिविर में मुनिश्री विलोक सागर जी द्वारा अभिषेक व पूजन, तथा मुनिश्री विबोध सागर जी द्वारा रत्नकरण्ड श्रावकाचार की कक्षाएं संचालित की गईं। शिविर संयोजक राजकुमार वरैया एवं प्राचार्य वीरेंद्र जैन बाबा ने संपूर्ण कार्यक्रम की रूपरेखा का सफल संचालन किया।


 

महावीर संदेश – मनोज जैन नायक,

admin

admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *