आचार्य रश्मिरत्नसूरीजी म.सा. ने प्रदान किया दीक्षा का पावन मुहूर्त – तीन पीढ़ियों की एक साथ आत्मसमर्पण की ऐतिहासिक घोषणा
अहमदाबाद। । एनएमटी न्यूज़ एजेंसी |
शाहीबाग स्थित गिरधरनगर जैन संघ ने एक अभूतपूर्व और आध्यात्मिक क्षण का अनुभव किया, जब पूज्य आचार्य श्री रश्मिरत्नसूरीजी म.सा. की निश्रा में गढ़-सिवाना निवासी बागरेचा परिवार को दीक्षा का पावन मुहूर्त प्रदान किया गया।
मीडिया प्रभारी दिनेश सालेचा ने जानकारी दी कि यह मुहूर्त मागसर सुद 10, दिनांक 30 नवम्बर 2025 के लिए निर्धारित किया गया है, जब सुरेशभाई पारसमलजी बागरेचा के सुपुत्र चारीत्रभाई, पुत्रवधू दीपिकाबेन, और पौत्र शाश्वत — तीनों पीढ़ियों ने एक साथ दिगंबर जीवन का वरण करने का संकल्प लिया।
शासन जयघोष से गूंजा समर्पण का क्षण
जैसे ही पूज्य आचार्य श्री ने मुहूर्त-पत्र का वाचन किया, “जैनम् जयति शासनम्” की गगनभेदी गूंज ने पूरा प्रांगण आध्यात्मिक ऊर्जा से भर दिया। श्रद्धालुओं की विशाल उपस्थिति में 108 युवक-युवतियों ने ‘भवआलोचना’ पुस्तिका को अंगीकार करते हुए आत्मशुद्धि का संकल्प लिया।
तीनों मुमुक्षुओं ने अपने भावप्रवण वचनों से जनसमूह को भावविभोर कर दिया। समाज के हर वर्ग ने इस अनुपम समर्पण की अनुमोदना करते हुए गुरु भक्ती, वैराग्य और मोक्षमार्ग की सजीव अनुभूति की।
गुरुदेव के वचनों में छुपा जीवन का मार्ग
पूज्य गुरुदेव ने अपने प्रवचन में चार प्रकार की आत्माओं को विशेष धन्यवाद का पात्र बताया –
- दीक्षा लेने वाले,
- दीक्षा का पालन करने वाले,
- दीक्षा के प्रेरक माता-पिता,
- और अनुमोदना करने वाला पूरा संघ।
उन्होंने कहा कि – “ये चारों आत्माएं ज्ञानी पुरुषों की दृष्टि में सदैव वंदनीय होती हैं।”
गुरु स्मृति व प्रतिष्ठा का दिव्य आयोजन
साबरमती स्थित सर्वमंगल परिसर में आचार्य श्री गुणरत्नसूरीजी म.सा. की पुण्य स्मृति में श्री कुंथुनाथ जिनालय में गुरु मूर्ति प्रतिष्ठा एवं 11वां ध्वजारोहण बड़े धूमधाम से सम्पन्न हुआ। पूरा परिसर भक्तिरस में सराबोर रहा।
इस शुभ अवसर पर आचार्य रविरत्नसूरीजी, आचार्य रश्मिरत्नसूरीजी, आचार्य जितरक्षितसूरीजी एवं आचार्य जयेशरत्नसूरीजी म.सा. सहित 100 से अधिक साधु-साध्वी भगवंतों की पावन उपस्थिति रही।
भविष्य के आयोजनों की भी बनी रूपरेखा
संघ द्वारा आगामी धार्मिक आयोजनों की जानकारी भी साझा की गई –
🔹 9 जून: मुनि भव्यरत्नविजयजी के संयम जीवन के 10 वर्ष पूर्ण होने पर विशेष उत्सव।
🔹 10 जून: जयमंगल में भव्य ध्वजारोहण।
🔹 29 जून: गांव रेवा जैन संघ में चातुर्मास मंगल प्रवेश।
जानकारी प्रदान की – दिनेश देवड़ा धोका, अहमदाबाद।