बड़े जैन मंदिर में ग्रीष्मकालीन संस्कार शिक्षण शिविर का भव्य समापन, बच्चों का हुआ सम्मानित

 

पूर्व कलेक्टर आर. के. जैन, राजेंद्र भंडारी एवं पवन जैन ने उत्कृष्ट शिविरार्थियों को किया सम्मानित

 मुरैना।।  एनएमटी न्यूज़ एजेंसी | 
मुरैना के बड़े जैन मंदिर में ग्रीष्मकालीन अवकाश के दौरान संस्कारवान बच्चों का निर्माण एवं उनकी सांस्कृतिक परंपराओं से परिचय कराने हेतु आयोजित दस दिवसीय संस्कार शिक्षण शिविर का समापन समारोह बड़े हर्षोल्लास के साथ संपन्न हुआ।

कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि उद्योगपति राजेंद्र भंडारी, युवा उद्यमी पवन जैन, मंदिर अध्यक्ष प्राचार्य अनिल जैन, मंत्री विनोद जैन, तथा प्रेमचंद जैन के कर कमलों द्वारा पूज्य मुनिराजों का पाद प्रक्षालन कर किया गया। सभी ने संयुक्त रूप से पूज्य आचार्यश्री के चित्र का अनावरण करते हुए दीप प्रज्वलित किया। शिविर का संचालन प्राचार्य वीरेंद्र जैन बाबा एवं अनूप भंडारी ने कुशलता से किया।

संस्कार शिविर के क्षेत्रीय प्रभारी विद्वत् नवनीत जैन शास्त्री (मुरैना) और आशीष जैन शास्त्री ‘मबई’ के अनुसार, पूज्य श्रमण मुनिपुंगव सुधासागर महाराज के आशीर्वाद और मुनिश्री विलोकसागर एवं मुनिश्री विबोधसागर महाराज के पावन सान्निध्य में 25 मई से 3 जून तक आयोजित इस शिविर में बालबोध, छहढाला, तत्वार्थसूत्र, भक्तामर, द्रव्य संग्रह, रत्नकरण्ड श्रावकाचार जैसे विषयों की शिक्षाएं दी गईं।

इस दौरान उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले बालकों में प्रबल आशीष जैन, आस्था मनीष जैन, अनुपम अनूप जैन, अमिता विपिन कुमार जैन, प्रीति विवेक जैन, एकता वनवारी जैन, अल्पना रवि जैन, श्रेयांश वनवारीलाल जैन, दीक्षा नरेश जैन टिल्लू, साक्षी नरेश जैन टिल्लू, शिल्पी जैन, प्रिंसी हर्षित जैन, अक्षत जैन, सविता जैन, प्रांजल जैन, गुंजन नितिन जैन, सुनीता अनिल जैन, मालती राजेश जैन आदि प्रमुख थे, जिन्होंने प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त किए।

समारोह में पूर्व कलेक्टर आर. के. जैन (ग्वालियर), अतिशय क्षेत्र टिकटोली के अध्यक्ष राजेंद्र भंडारी, युवा उद्योगपति पवन जैन (रतिरामपुरा, मुरैना) तथा समाज के श्रेष्ठ वर्ग के प्रतिनिधियों ने सभी उत्कृष्ट शिविरार्थियों को प्रशस्ति पत्र एवं स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया।

शिविर संयोजक राजकुमार वरैया ने बताया कि बाल ब्रह्मचारी संजय भैयाजी के निर्देशन में 25 मई को सुबह 7 बजे शिविर का सामूहिक शुभारंभ हुआ था। शिविर में मुनिश्री विलोकसागर महाराज के द्वारा अभिषेक एवं पूजन कक्षाएं तथा मुनिश्री विबोधसागर महाराज द्वारा रत्नकरण्ड श्रावकाचार की शिक्षाएं दी गईं।

स्थानीय प्रभारी प्राचार्य वीरेंद्र जैन बाबा ने बताया कि शिविर के दौरान सांगानेर से आए विद्वान श्री नीरज शास्त्री भंगवा, सुरेश शास्त्री भंगवा, राहुल शास्त्री बमरोली, आशीष शास्त्री मबई एवं मयंक शास्त्री द्वारा अभिषेक, प्रथम भाग, द्वितीय भाग, छहढाला, भक्तामर, इष्टोपदेश, द्रव्यसंग्रह एवं तत्वार्थसूत्र का प्रशिक्षण दिया गया।

अंत में विद्वान नवनीत जैन शास्त्री सहित सांगानेर जयपुर से आए सभी विद्वानों को आयोजन समिति, मंदिर कमेटी, मुख्य अतिथि राजेंद्र भंडारी, उद्योगपति पवन जैन एवं अन्य अर्थ सहयोगियों द्वारा श्रीफल, शॉल, प्रशस्ति पत्र एवं स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।


महावीर संदेश – मनोज जैन नायक,

admin

admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *