एक पेड़ माँ के नाम — स्वदेशी अपनाएंगे, विदेशी भगाएंगे

 

झाबुआ में अंतर्राष्ट्रीय जैन श्वेतांबर युवक महासंघ ने वृक्षारोपण एवं वोकल फॉर लोकल शपथग्रहण समारोह आयोजित किया

 झाबुआ।।  एनएमटी न्यूज़ एजेंसी | 
अंतर्राष्ट्रीय जैन श्वेतांबर मूर्ति पूजक युवक महासंघ, जिला इकाई झाबुआ द्वारा स्थानीय महावीर बाग में एक पर्यावरण संरक्षण एवं स्वदेशी जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ वृक्षारोपण से हुआ, जिसमें “एक पेड़ माँ के नाम” के तहत नए पौधे लगाए गए।

कार्यक्रम में युवक महासंघ के राष्ट्रीय सदस्य मनोज जैन मनोकामना, जिला इकाई अध्यक्ष उत्तम जैन (एडवोकेट), जैन श्वेतांबर 52 जिनालय के श्री संघ अध्यक्ष संजय मेहता, संघ सचिव रत्नदीप सकलेचा, आदिनाथ राजेंद्र जैन ट्रस्ट अध्यक्ष जितेंद्र बाबेल, श्री संघ के सदस्य एवं मीडिया प्रभारी रिंकू रनवाल, रमेश बाठिया, अंकित कटारिया सहित समाज के गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

वृक्षारोपण के पश्चात ऑपरेशन सिंदूर के तहत “वोकल फॉर लोकल” शपथग्रहण समारोह का आयोजन किया गया। शपथ ग्रहण समारोह में युवक महासंघ के राष्ट्रीय सदस्य मनोज जैन मनोकामना ने स्वदेशी वस्तुओं के उपयोग का संकल्प लेते हुए सभी उपस्थितजनों को जागरूक किया।

अंत में आभार प्रदर्शन करते हुए जिला इकाई अध्यक्ष उत्तम जैन (एडवोकेट) ने कार्यक्रम में सहयोग देने वाले सभी सदस्यों एवं समाजजन का हृदय से धन्यवाद व्यक्त किया।


महावीर सन्देश – रिंकू रनवाल,

admin

admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *