गुरुदेव ऋषभचंद्र सूरीश्वरजी की पुण्यस्मृति में मानव सेवा को समर्पित भवन
इंदौर।। एनएमटी न्यूज़ एजेंसी |
परोपकार के प्रतीक एवं मोहनखेड़ा महातीर्थ विकास के प्रेरणास्रोत पूज्य ऋषभचंद्र सूरीश्वरजी महाराज साहेब की पुण्यस्मृति में निर्मित ‘सुरि ऋषभ सेवा भवन’ का भव्य उद्घाटन समारोह इंदौर में संपन्न हुआ। शुभ अवसर पर प्रवचन दक्ष मुनिराज श्री रजतचंद्र विजयजी म.सा. की निश्रा में राजस्थान के बेड़ा निवासी विक्रमजी जयंतीलालजी अंबावत परिवार (मुंबई) के करकमलों से भवन का लोकार्पण सम्पन्न हुआ।
📿 धार्मिक अनुष्ठानों के साथ हुई शुरुआत
प्रातः स्नात्र पूजा व नवकारसी के उपरांत, चेतन्यधाम से विशाल जनसमूह की उपस्थिति में मुनि भगवंतों की भव्य शोभायात्रा सेवा भवन पहुंची। मुख्य द्वार पर केसर-कुमकुम स्वस्तिक एवं वासक्षेप के साथ गुरुभक्तों ने पुष्पवर्षा की। मंगलाचरण, धूप-दीप, माल्यार्पण एवं गुरु वंदना के साथ उद्घाटन समारोह प्रारंभ हुआ। कार्यक्रम में सुरम्य संगीत और गुरुभक्ति गीतावली ने भक्तों को भावविभोर कर दिया।
🛕 गुरु गुणानुवाद सभा में श्रद्धांजलि एवं प्रेरणादायी विचार
मुनिश्री रजतचंद्र विजयजी म.सा. ने कहा —
“गुरुदेव का उपकार आकाश से भी विराट है, जिसे चुकाना असंभव है। मोहनखेड़ा तीर्थ को विश्वविख्यात बनाने में उनका अमूल्य योगदान रहा। वे जैन समाज के साथ-साथ जनसाधारण के भी संत रहे।”
चतुर्थ पुण्यतिथि के अवसर पर भवन का लोकार्पण कर, यह सेवा स्थान वर्ष भर मानव सेवा के कार्यों को समर्पित रहेगा।
🏛️ सांसद शंकर लालवानी ने किया नेत्र शिविर की घोषणा
इस अवसर पर इंदौर के सांसद श्री शंकर लालवानी ने विशेष अतिथि के रूप में भाग लिया। उन्होंने गुरु चरणों में श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए गुरुदेव की स्मृति में विराट नेत्र शिविर आयोजित करने की घोषणा की, जिसकी तिथि बंधु बेलड़ी परिवार द्वारा निर्धारित की जाएगी।
🗣️ अन्य वक्ताओं की भावपूर्ण प्रस्तुतियाँ
- श्वेता बेन भंडारी (उज्जैन) ने गुरुदेव के चमत्कारी संस्मरण साझा किए।
- अशोकजी भंडारी (राजगढ़) ने मोहनखेड़ा में भी नियमित पुण्य कार्यों की घोषणा की।
- प्रकाशजी खरवाकला, अनिलजी बाफना (मंदसौर), पूजा बेन जावरा, शेखरजी गेलड़ा, संतोष पुरानी (इंदौर) सहित अनेक वक्ताओं ने गुरुदेव को श्रद्धांजलि अर्पित की।
- संगीतकार दिलीप सिसोदिया (नागदा) ने भावपूर्ण गुरुभक्ति गीत प्रस्तुत किया।
🙏 लाभार्थियों और अतिथियों का हुआ स्वागत
इस समारोह में देशभर से पधारे अनेक श्रद्धालु, ट्रस्टीगण व सामाजिक कार्यकर्ताओं का भव्य स्वागत राजेंद्र ऋषभ फाउंडेशन ट्रस्ट की ओर से सुभाषजी कोठारी, कपिल चंडालिया, राजेश भंडारी आदि ने किया। महिपालजी जैन (दहाणु) की ओर से आकर्षक टिफिन की प्रभावना की गई। आयोजन की सुंदर व्यवस्था सिलिकॉन सिटी श्रीसंघ ने की।
📆 आगामी आयोजन
- आगामी 7 जुलाई को मोहनखेड़ा गुरुधाम तीर्थ, डोंगरीपाड़ा दहाणु में चातुर्मास प्रवेश होगा।
- खरवाकला से नागेश्वर तीर्थ तक त्रिदिवसीय छरिपालक संघ की घोषणा वोहरा परिवार द्वारा की गई।
- राजेंद्र ऋषभ विहार धाम का भूमिपूजन भी 7 तारीख को होगा।
- उज्जैन (श्वेता नरेश भंडारी) व इंदौर (प्रवीणजी पूर्णिमा टॉर्च) में भविष्य के चातुर्मास हेतु प्रस्ताव आए।
🛍️ सेवा कार्यों में श्रद्धालुओं की भागीदारी
चतुर्थ पुण्यतिथि के उपलक्ष्य में 400 परिवारों को राशन किट वितरित किए गए। कार्यक्रम का समापन गुरुदेव ऋषभचंद्र सूरीश्वरजी व राजेंद्रसूरीजी की आरती से हुआ, जिसे मोनिका बेन-निलेशजी (नागोठाणा) एवं पूजाबेन-पंकजजी धारीवाल (जावरा) ने संपन्न किया।
महावीर सन्देश – प्रदीप जैन,