विश्व पर्यावरण दिवस पर जैन मिलन महिला चंदना शाखा की हरित पहल

 

“वृक्ष लगाएं, जीवन बचाएं” के संकल्प के साथ पौधारोपण एवं स्वच्छता सेवा

भिण्ड ।।  एनएमटी न्यूज़ एजेंसी | 
विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर भिण्ड शहर की अग्रणी सामाजिक संस्था जैन मिलन महिला चंदना शाखा ने पर्यावरण संरक्षण की दिशा में एक सराहनीय कदम उठाते हुए “वृक्ष लगाएं, जीवन बचाएं” का संकल्प लिया और पार्क परिसर में छायादार, औषधीय एवं पर्यावरण उपयोगी पौधों का सामूहिक पौधारोपण किया।

यह अभियान केवल वृक्षारोपण तक सीमित नहीं रहा, बल्कि पर्यावरण संरक्षण की जिम्मेदारी को आत्मसात करते हुए संस्था ने मिशन स्वच्छ टीम को पौधों की निरंतर देखभाल हेतु 100 फीट लंबी लेजम पाइप भेंट की, जो सेवा, सहयोग और संवेदनशीलता का प्रतीक बन गई।

🌱 संस्थापिका और अध्यक्ष का प्रेरक संदेश

संस्थापिका श्रीमती नीतू जैन पहाड़िया ने इस अवसर पर कहा –

जल और जंगल का संरक्षण हमारा नैतिक दायित्व है। हर वृक्ष, भविष्य की आशा का बीज है; यही सच्ची राष्ट्रसेवा है।

शाखा अध्यक्ष श्रीमती सुनीता जैन ने अपने विचार साझा करते हुए कहा –

प्रकृति से प्रेम ही सच्ची पूजा है। यदि हर हाथ एक पौधा रोपे, तो हमारी धरती फिर से हरी-भरी और समृद्ध हो सकती है।

🤝 समाज के लिए प्रेरणादायक उदाहरण

इस अभियान में नीतू जैन पहाड़िया, सुनीता जैन, अलका जैन, रूबी जैन, अनिता जैन, विभा जैन एवं मिशन स्वच्छ टीम के सदस्यगण उपस्थित रहे।
इस कार्यक्रम ने भिण्ड शहर को न केवल हरियाली की ओर एक कदम बढ़ाया, बल्कि पर्यावरण के प्रति जागरूकता और सामाजिक उत्तरदायित्व का संदेश भी पूरे समाज को दिया।

🌍 संघर्ष नहीं, संकल्प चाहिए

यह अभियान केवल एक औपचारिक पौधारोपण नहीं था, बल्कि हर नागरिक में पर्यावरणीय चेतना जगाने की एक कोशिश थी।
कार्यक्रम के अंत में यह सामूहिक संकल्प लिया गया—

आइए, हम सब मिलकर धरती को हरा-भरा, स्वच्छ और जीवनदायिनी बनाए रखने का प्रयास सतत जारी रखें!


(सोनल जैन)

admin

admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *