150 से अधिक लाभार्थी – 30 मोतियाबिंद ऑपरेशन, 10 ईसीजी सहित विभिन्न जांचें निशुल्क संपन्न
📍 भायंदर | एनएमटी न्यूज़ एजेंसी |
परम पूज्य गच्छाधिपति आचार्य श्री विजय कुलचंद्र सूरीश्वरजी म.सा. (KC) के आशीर्वाद से एवं परम पूज्य गुरु प्रेम के चरणों में समर्पित पूज्य आचार्य श्री विजय नित्यानंद सूरीश्वरजी म.सा. की प्रेरणा से युथ सोशल वेलफेयर एसोसिएशन (युथ फोरम) द्वारा “दृष्टि – वीजन फॉर ऑल” अभियान के अंतर्गत एक विशाल नि:शुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन भायंदर (पश्चिम) स्थित संगीता कॉम्पलेक्स में किया गया।
इस शिविर में भक्तिवेदांत हॉस्पिटल के सहयोग से नेत्र जांच व परामर्श के बाद ज़रूरतमंद रोगियों के 30 मोतियाबिंद ऑपरेशन सफलतापूर्वक किए गए। कस्तूरी हॉस्पिटल की टीम ने डायबिटीज और ब्लड प्रेशर की जांच की, जबकि खुशी डेंटल क्लिनिक द्वारा दंत परीक्षण सेवाएं प्रदान की गईं। साथ ही 10 मरीजों की ईसीजी जांच भी नि:शुल्क की गई।
🩺 150+ रोगियों को मिला स्वास्थ्य लाभ
युथ फोरम के राहुल यादव और उपाध्यक्ष निर्मला माखीजा ने बताया कि शिविर में 150 से अधिक मरीजों ने विभिन्न सेवाओं का लाभ उठाया। उपस्थित चिकित्सकों और सेवाभावियों में प्रमुख रूप से:
🔹 डॉ. आशीष, डॉ. ज्ञानेश्वर, डॉ. जागृति संचेती
🔹 अमोल पाटिल, स्नेहा गायकवाड़, प्रियंका जाधव
🔹 राकेश कनोजिया, अनिकेत देवरुखकर, आनंद राव जगताप
🔹 प्रदीप दास, सुवर्णा गावित, तेजस शेखर, स्वाति चौधरी
🔹 नंदिनी, रसीका, राहुल राय, राहुल सिंह
🔹 विनोद राय, विनोद पवार आदि की सक्रिय भूमिका रही।
🎉 उद्घाटन और सम्माननीय उपस्थिति
शिविर का उद्घाटन श्री रमेश बंबोरी द्वारा किया गया, जबकि अतिथि के रूप में भवन निर्माता श्री संदीप गोम्स विशेष रूप से उपस्थित रहे।
कार्यक्रम में शामिल अन्य सम्माननीय अतिथियों में:
🔸 दिव्यांग बास्केटबॉल खिलाड़ी निशा गुप्ता
🔸 वरिष्ठ नागरिक संस्था अध्यक्ष दिगंबर पेढनेकर, सीताराम नाइक, शुभांगी नाइक
🔸 सूरजप्रकाश सांडेसर, महेंद्र जैन, नीलम तेली, जयंतीलाल जैन, प्रकाश धनरेचा आदि प्रमुख रहे।
🤝 सहयोगियों को मिला सम्मान
युथ फोरम के अध्यक्ष दीपक जैन ने आभार व्यक्त करते हुए बताया कि इस सेवा यज्ञ को सफल बनाने में निम्न गुरुभक्त व सहयोगी परिवारों का विशेष योगदान रहा:
🔹 रमेश मोहनराजजी बंबोरी (सादड़ी)
🔹 सोहनराजजी भीकमचंदजी परमार (पुना–सेवाड़ी)
🔹 अ. सौ. कविता ज्ञानचंद मेहता (घाणेराव)
🔹 राणकपुर फाउंडेशन (सादड़ी)
🔹 गुरुभक्त परिवार (हस्ते – पंकज शाह)
🔹 अरविंद जैन (बॉम्बे स्टील)
🔹 निर्मला माखीजा (भायंदर)
📅 अगला शिविर – 4 जुलाई को
आगामी शिविर 4 जुलाई 2025 को आयोजित किया जाएगा।
👉 अधिक जानकारी के लिए संपर्क करें:
राहुल यादव – 📞 90042 42210 / 91727 67677
📰 मीडिया सहयोग: शताब्दी गौरव, जैन परंपरा, साप्ताहिक सूरज प्रकाश
💬 इस शिविर ने न केवल स्वास्थ्य सेवा का विस्तार किया, बल्कि मानवता, सेवा और श्रद्धा का संगम बनकर समाज को नई दिशा दी।
– महावीर संदेश
संवाददाता: जीवन लाल जैन ‘नागदा’