पूज्य गुरुवर का दिव्य आशीर्वाद मिला, बालकों में दिखा अनुपम उत्साह
मक्सी। । एनएमटी न्यूज़ एजेंसी | जैन समाज के सुप्रसिद्ध तीर्थ श्री मक्सीजी महातीर्थ पर पूज्य तपस्वीरत्न, आचार्यपद्मभूषण रत्नसूरिजी महाराजा एवं पंन्यास श्री ऋषभरत्नविजयजी म.सा., साध्वीश्री भक्तिरेखा श्रीजी म.सा. आदि ठाणा की शुभनिश्रा में श्री आध्यात्मिक ज्ञान शिविर का आज शुभारंभ हुआ।
यह पहला अवसर है जब श्री मक्सीजी महातीर्थ पर इस प्रकार का संगठित ज्ञान शिविर आयोजित किया गया है। शिविर में शाजापुर, मक्सी सहित अनेक क्षेत्रों से पहुंचे बालकों में आध्यात्मिक जिज्ञासा और उत्साह देखने को मिला।
✨ गुरु भगवंतों ने दिया “परमनेण्ट लाइफ ट्रांसफॉर्मेशन” का मंत्र
शिविर के उद्घाटन अवसर पर पूज्य गुरु भगवंतों ने कहा कि –
“जीवन की दिशा को मोड़ने एवं आत्मदोषों को दूर करने का सशक्त माध्यम है आध्यात्मिक शिक्षा। यदि सही मार्गदर्शन और संयमपूर्ण साधना प्राप्त हो जाए, तो जीवन का संपूर्ण कायाकल्प संभव है।“
उन्होंने शिविर को “परमानेंट लाइफ ट्रांसफॉर्मेशन” की संज्ञा देते हुए इसके दूरगामी प्रभावों पर प्रकाश डाला।
🧘♂️ ध्यान-योग, स्नात्र महोत्सव व ज्ञानवर्धक गतिविधियाँ आकर्षण का केंद्र
शिविर में बालकों को प्रतिदिन प्रातः
🔹 ध्यान-योग,
🔹 विधिविज्ञान,
🔹 जिनमंदिर में भव्य स्नात्र महोत्सव,
🔹 जैन तत्त्वज्ञान एवं प्राचीन इतिहास
की गहन जानकारी दी जा रही है।
साथ ही ज्ञानवर्धक गेम्स के माध्यम से बच्चों में धार्मिक संस्कारों का बीजारोपण किया जा रहा है।
🕯️ प्राचीन महातीर्थ के इतिहास का वर्णन व भक्ति संध्या विशेष आकर्षण
शिविर के एक सत्र में श्री मक्सीजी प्राचीन महातीर्थ के गौरवशाली इतिहास का वर्णन किया गया, जिससे बच्चों को अपने तीर्थों के प्रति श्रद्धा और गौरव की अनुभूति हो सके।
सायंकालीन समय में अद्भुत संध्या भक्ति एवं आरती का आयोजन अत्यंत भावविभोर कर देने वाला रहा।
🙌 समाज का सहयोग उल्लेखनीय
इस आयोजन में सेठ आनंदजी कल्याणजी पेढ़ी एवं स्थानीय श्रीसंघ का सराहनीय सहयोग रहा।
पूरे दिन महातीर्थ परिसर में धार्मिक गतिविधियाँ चलती रहीं और शिविर में भाग लेने वाले बच्चों के लिए यह एक अविस्मरणीय आध्यात्मिक अनुभव बन गया।
✍️ महावीर संदेश – नितेश जैन, शाजापुर मक्सी