झाबुआ। एनएमटी न्यूज़ एजेंसी |
जैन सोशल ग्रुप झाबुआ “मेन” की ओर से जैन जिनालय झाबुआ में रंगों और भावनाओं के सुंदर मेल के साथ चित्रकला प्रतियोगिता आयोजित की गई, जिसमें बच्चों ने अपनी प्रतिभा का अद्भुत प्रदर्शन किया।
प्रतियोगिता में कुल 60 बच्चों ने तीन वर्गों में भाग लिया। प्रथम श्रेणी सब-जूनियर वर्ग (एल.के.जी से कक्षा 2 तक), जूनियर वर्ग (कक्षा 3 से 6 तक) एवं सीनियर वर्ग (कक्षा 7 से 12 तक) के विद्यार्थियों ने अपने-अपने रंगीन चित्रों के माध्यम से सृजनात्मकता का परिचय दिया।
ग्रुप के उपाध्यक्ष प्रदीप जैन ने बताया कि
- सब-जूनियर वर्ग में प्रथम स्थान मिवान भंडारी, द्वितीय लब्धि जैन, तथा तृतीय रैना घोड़ावत रहे।
- जूनियर वर्ग में प्रथम चहेती पगारिया, द्वितीय विहाना कटारिया, तथा तृतीय तनुश्री मुथा रही।
- सीनियर वर्ग में प्रथम अनन्या मेहता, द्वितीय चाहत रनवाल, तथा तृतीय अनंत मेहता रहे।
सभी प्रतिभागियों को जैन सोशल ग्रुप की ओर से प्रोत्साहन पुरस्कार प्रदान किए गए।
प्रतियोगिता के पश्चात झाबुआ में विराजित साध्वी भगवंत श्री तीर्थनिधि जी म.सा. ने बच्चों को शिष्टाचार, क्रोध पर नियंत्रण और जैन धर्म के मूल सिद्धांतों के विषय में प्रेरणादायक व्याख्यान दिया, जिसमें सभी बच्चे बड़े मनोयोग से सम्मिलित हुए।
कार्यक्रम के निर्णायक मंडल में श्रीमती निक्की जैन, श्रीमती नेहा जी मेहता और रत्नदीप सकलेचा ने बच्चों के चित्रों का मूल्यांकन किया।
जैन सोशल ग्रुप के सभी सदस्यों ने इस आयोजन की अत्यधिक सराहना की तथा सुंदर आयोजन के लिए सभी का धन्यवाद किया। अंत में आभार प्रकट करते हुए ग्रुप के सदस्य उल्लास जी जैन ने धन्यवाद ज्ञापित किया।
कार्यक्रम में नीलेश घोड़ावत, मनोज कटकानी, संजय मेहता, रिंकू रनवाल, सुनीता बाबेल, मीना जैन सहित अन्य सदस्य भी उपस्थित थे।
(रिंकू रुनवाल)