प्रभात फेरी में जिन शासन का ध्वज लहराया, आध्यात्मिक ज्ञान शिविर का भव्य समापन

 

शाजापुर/मक्सी।  एनएमटी न्यूज़ एजेंसी | 

श्री मक्षीजी महातीर्थ, मक्सी में आयोजित प्रथम श्री आध्यात्मिक ज्ञान शिविर का समापन भव्य प्रभात फेरी के साथ हुआ, जिसमें जिन शासन का ध्वज गर्व से लहराया गया। पूज्य मालव विभूषण आचार्य वीररत्नसूरिजी महाराजा के शिष्य पूज्य तपस्वीरत्न आचार्य पद्म-भूषणरत्नसूरिजी महाराजा, पंन्यास श्री ऋषभरत्नविजयजी म.सा., साध्वी श्री भक्तिरेखाश्री जी.म.सा., साध्वी श्री विनय रेखा जी सहित अन्य साधु-साध्वियों की शुभ निश्रा में आयोजित इस शिविर में नगर के सभी बच्चों ने सक्रिय भागीदारी निभाई।

सुबह 8 बजे मंदिर प्रांगण से निकाली गई प्रभात फेरी में जिन शासन का ध्वज लेकर पूरे नगर में जय-जयकार की गूँज फैली। प्रभात फेरी में भाग लेने वाले सभी बच्चों के साथ सकल श्रीसंघ ने मिलकर एकजुटता और श्रद्धा का परिचय दिया।

प्रभात फेरी के पश्चात मंदिर परिसर में शिविर का समापन समारोह आयोजित किया गया, जहां आध्यात्मिक ज्ञान शिविर में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले तीन विजेताओं को ट्रॉफी प्रदान की गई। इसके अलावा सभी प्रतिभागी बच्चों को पुरस्कार देकर प्रोत्साहित किया गया। समारोह में प्रतिभा संपन्न बच्चों ने अपने अनुभव साझा किए, जिनमें आध्यात्मिक उन्नति और ज्ञानार्जन के महत्व को उजागर किया गया।

गुरु भक्त मंडल मक्सी ने सभी बच्चों का स्नेहपूर्वक सम्मान किया और उन्हें उपहार वितरित किए। इस आध्यात्मिक आयोजन में सेठ आनंदजी कल्याणजी पेढी एवं स्थानीय श्रीसंघ का समर्पित सहयोग प्राप्त रहा।

पूज्य गुरु भगवंत का आगामी कार्यक्रम 4 जुलाई को शिवपुर मातमोर तीर्थ स्थल पर भव्य आध्यात्मिक चातुर्मास प्रवेश समारोह के रूप में आयोजित होगा, जिसमें भक्तजन बड़ी संख्या में भाग लेंगे।


महावीर सन्देश – नितेश जैन,

admin

admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *