कीर्तियश सूरीश्वरजी का पुणे में भव्य चातुर्मास प्रवेश

 

5 जुलाई को होगा शुभारंभ

पूना। ।  एनएमटी न्यूज़ एजेंसी |  पुणे की पुण्यमयी और सांस्कृतिक नगरी में इस वर्ष एक अत्यंत शुभ और धार्मिक आयोजन होने जा रहा है। परम पूज्य आचार्य श्री विजय कीर्तियश सूरीश्वरजी म.सा., जिनके करकमलों से अब तक 300 से अधिक पुण्यात्माओं को रजोहरण प्राप्ति हुई है, का भव्य चातुर्मास पुणे में आयोजित किया जा रहा है।

आचार्य श्री की पुणे में चातुर्मास को लेकर संघ में भारी उत्साह व्याप्त है, और सभी साधु-संघ सदस्य इसे ऐतिहासिक एवं यादगार बनाने हेतु जोश के साथ तैयारियों में लगे हैं।

यह चातुर्मास आयोजन श्री कल्पतरु 108 पार्श्वनाथ मूर्तिपूजक तपागच्छ जैन संघ एवं श्री आदिनाथ श्वेतांबर जैन मूर्तिपूजक संघ, ईशा एमरल्ड के तत्वावधान में संपन्न होगा। नगर प्रवेश समारोह शनिवार, 28 जून को होगा, जबकि चातुर्मास का औपचारिक प्रवेश 5 जुलाई को भव्य रूप से आयोजित किया जाएगा।

सभी श्रद्धालुओं से निवेदन है कि वे इस पावन अवसर पर आचार्य श्री के दर्शन और वंदन का लाभ अवश्य ग्रहण करें और इस आध्यात्मिक महोत्सव का हिस्सा बनें।


महावीर सन्देश – जीवन लाल जैन

admin

admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *