6 जुलाई को होगा भव्य प्रवेश
हैदराबाद। । एनएमटी न्यूज़ एजेंसी | क्रांतिकारी और औजस्वी प्रवचनकार, राष्ट्र संत श्री ललितप्रभजी, श्री चन्द्रप्रभजी म.सा., डॉ. मुनि शांतिप्रिय सागरजी म.सा. सहित ठाणा 3 के प्रतिष्ठित साधु-संतों का लक्षी वर्षावास 2025 इस वर्ष तेलंगाना के भाग्यनगर (मौतियों की नगरी) में आयोजित हो रहा है।
लोक कल्याणकारी दिव्य सत्संग चातुर्मास समिति त्रयनगर के तत्वावधान में गुरुदेव का भव्य प्रवेश 6 जुलाई 2025 रविवार को आषाढ़ शुक्ल 11 को हैदराबाद के एग्जिबिशन ग्राउंड, नामपल्ली में होगा।
चातुर्मास को लेकर संघ में अपार उत्साह व्याप्त है और इसे ऐतिहासिक एवं सफल बनाने के लिए सभी सदस्य जुटे हुए हैं। समिति ने सभी गुरुभक्तों एवं श्रद्धालुओं से सहपरिवार पधारकर इस पावन धर्माराधना में भाग लेने का हार्दिक आग्रह किया है।
यह आयोजन जैन धर्म के अनुयायियों के लिए आध्यात्मिक लाभ और सामूहिक भक्ति की अनुपम अवसर लेकर आ रहा है।
आयोजक:
लोक कल्याणकारी दिव्य सत्संग चातुर्मास समिति, त्रयनगर, हैदराबाद
महावीर सन्देश – जीवन लाल जैन