पूर्णिमा महोत्सव पर मेवानगर पेटलावद में होगा भव्य आयोजन

 

झकनावदा श्रीसंघ की ओर से दादा के दरबार में नगाड़ा भेंट, भक्त करेंगे भव्य अर्पण

झकनावदा।।  एनएमटी न्यूज़ एजेंसी | 
आगामी 11 जून, बुधवार को मेवानगर पेटलावद स्थित नाकोड़ा पार्श्व भैरव दरबार में पूर्णिमा महोत्सव का भव्य आयोजन गादीपति श्री सुमित जी पीपाड़ा की पावन निश्रा में बड़े श्रद्धा और उल्लास के साथ संपन्न होगा।

इस विशेष अवसर पर श्री नाकोड़ा भैरव एवं श्री नाकोड़ा काला भैरव की प्रतिमाओं को लाभार्थी परिवार द्वारा नगर भ्रमण करवाया जाएगा। ढोल-नगाड़ों के साथ निकाली जाने वाली इस शोभायात्रा का समापन नाकोड़ा पार्श्व भैरव दरबार में होगा, जहाँ प्रत्येक भक्त को भैरव प्रतिमा पर तेल अर्पण करने का सौभाग्य प्राप्त होगा।

🎉 विशेष अर्पण और सजावट से सजेगा दादा का दरबार

  • विभिन्न लाभार्थी परिवार 51 से 101 लड्डू, छप्पन भोग, चांदी का छत्र और डमरू अर्पण करेंगे।
  • दादा के दरबार को भव्य फूलों की सजावट से सुसज्जित किया जाएगा।
  • झकनावदा सकल श्रीसंघ की ओर से गादीपति सुमित जी पीपाड़ा के आदेशानुसार विशेष नगाड़ा भेंट किया जाएगा, जो भक्ति व संगीत का अनुपम संगम होगा।

🙏 दर्शन के लिए विशेष व्यवस्था, कतारबद्ध दर्शन की अपील

श्री नाकोड़ा पार्श्व भैरव ट्रस्ट मंडल के ट्रस्टी मनीष कुमठ ने जानकारी दी कि दरबार प्रातः आरती के पश्चात खुल जाएगा। भक्तों से अनुरोध है कि वे अपना नाम पंजीकृत करवाकर कतारबद्ध रूप से दर्शन करें और व्यवस्था में सहयोग दें।

🚩 देशभर से जुटेंगे श्रद्धालु, हर पूर्णिमा पर होता है चमत्कारी अनुभव

ट्रस्ट कार्यकारिणी के अनुसार महाराष्ट्र, चेन्नई, मुंबई, बड़ा अंबाजी (गुजरात), राजस्थान, निमाड़, इंदौर, दिल्ली सहित देशभर से श्रद्धालु पूर्णिमा महोत्सव पर इस दरबार में आते हैं। अनेक भक्तों ने इस स्थान पर मनवांछित फल की प्राप्ति की अनुभूति भी साझा की है।

📢 भक्तों से अपील – अधिक से अधिक संख्या में पधारें

श्री नाकोड़ा पार्श्व भैरव कार्यकारिणी, मेवानगर पेटलावद ने क्षेत्र के समस्त भक्तों से अपील की है कि वे इस भव्य आयोजन में अधिकाधिक संख्या में पधारें और प्रभु भक्ति एवं सेवा में सहभागी बनें।

(जानकारी – श्री नाकोड़ा पार्श्व भैरव मीडिया प्रभारी पीयूष पटवा)


महावीर सन्देश – मनीष कुमठ,

admin

admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *