श्री राहुल नार्वेकर, बुलियन किंग पृथ्वीराज कोठारी, यामीनी जादव, कांतिशाह, चंद्रप्रकाश जाजोदिया, जयंती बाफना जैसे महानुभावों की उपस्थिति मे महावीर मिशन ट्रस्ट मुंबई हैदराबाद द्वारा आयोजित एक देश एक संकल्प , गाय माता राष्ट्रमाता कार्यक्रम मुनिश्री निलेशचन्द्रजी म सा की पावन निश्रा में वाय. बी. चौहान हाल में आयोजित एक कार्यक्रम में राष्ट्रीय संत मुनि निलेशचन्द्र म सा , विधानसभा अध्यक्ष राहुल नार्वेकर , नगर सेवीका यामिनी जाधव , गोल्डकिंग पृथ्वीराज कोठारी, और आल इन्डिया जैन जर्नलिस्ट एसोसिएशन ( आईजा )के संस्थापक अध्यक्ष हार्दिक हुंडिया सहित अन्य महानुभावों की विशाल उपस्थिति में यह विशिष्ट समारोह का आयोजन हुआ। अंधेरी जे. बी नगर स्थित कातिनगर जैन मंदिर तीन दिनों तक बंद रखा गया था , जैन धर्म के इतिहास में यह पहली बार हुआ था । उस रात को अपने आक्रमक विचारधारा और धर्म के प्रति समर्पित भावना रखने वाले राष्ट्रीय मुनि निलेशचंद्र म सा ने हार्दिक हुंडीयाजी के साथ मिलकर रात को तीन बजे दादा के मंदिर के दरवाजे खुलवाये थे। इस घटनाक्रम में विधानसभा अध्यक्ष श्री राहुल नार्वेकर का बहुत ही साथ रहा , इस घटना में जैन समाज के प्रति जागृति लाने वाले राहूल नार्वेकर, हार्दिक हुंडीया का विशिष्ट सम्मान किया गया। श्री महावीर मिशन ट्रस्ट मुंबई – हैदराबाद के निर्वाण 2550 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में एक देश एक संकल्प गौमाता राष्ट्रमाता अभिनंदन सत्कार समारोह का आयोजन किया गया।प्रखर गौरक्षक जीवदया प्रेमी राष्ट्रीय संत मुनि श्री निलेशचंद्र म सा जी कि निश्रा में जैन शासन में अपना अमूल्य योगदान प्रदान करने वाले महानुभाव गायमाता की प्रतिमा, शाल और माला एवं प्रशस्ति पत्र से सम्मानित हुवे


यशवंतराव चव्हाण हॉल में राष्ट्रसंत जैन मुनि श्री निलेशचंद्र विजयजी म. सा की निश्रा में व महावीर मिशन ट्रस्ट के तत्वावधान में ‘एक राष्ट्र एक संकल्प गाय माता राष्ट्र माता’ के पावन उद्देश्य को लेकर भव्य कार्यक्रम का आयोजन हुआ।इस कार्यक्रम में विधानसभा अध्यक्ष श्री राहुल नार्वेकर, भायखला प्रत्याशी श्रीमती यामीनी ताईं जाधव, श्री हार्दिक भाई हुंडिया, बुलियन किंग श्री पृथ्वीराज कोठारी, जयंतिलाल बाफना, नाकोड़ा तीर्थ ट्रस्टी श्री कांतिलाल शाह, भाजपा दक्षिण मुंबई से श्रीमती प्रवीणाबेन मोदी, श्रीमती रेखाबेन कांतिलाल शाह, पत्रकारों में गोविंद पुरोहित, जगदीश महेता, उधोगपति श्री गणपत कोठारी, श्री महेन्द्र बलदोटा, श्री दिनेश चौहान, श्री चंद्रकुमार जाजोदिया, संगीतसम्राट श्री नरेन्द्र वाणीगोता, श्री प्रवीण बी जैन, सेवा फाउंडेशन से श्री अमृत टी जैन व रमेश मिठालाल जैन, विश्व हिन्दू परिषद, बजरंग दल के अग्रणीजन सहित श्री आदेश्वरजी जैन ट्रस्ट व नाकोडा भैरव मंडल से श्री भरत भाई, श्री महेन्द्र कोठारी, श्री प्रकाश सी जैन, श्री अशोक त्वरेचा वोरा, श्री भरत लुणावा, कुलाबा ट्रस्टी, डिलाईल रोड यंग जैन जीवदया फाउंडेशन, तखतगढ़ युवा मंच एवं विभिन्न उधोगपतियों, संस्था अग्रणीयों, समाजसेवीयों, सोशल मीडिया फाउंडेशन के संस्थापक श्री किशोर भंडारी, श्री ललित एम शाह, श्री किरण जैन, मीडिया महारथी श्री कमलेश रांका व श्री प्रकाश सोलंकी, श्री दिलीप नाकोडा, श्री श्रेणिक जैन, श्री चंपालाल जैन, श्री मदन जैन, अन्यों की उपस्थिति में गणमान्य अतिथियों का बहुमान हुआ। गणमान्य वक्ताओं ने ओजस्वी वक्तव्य दिए जिसमें मुनि श्री निलेशचंद्र विजयजी ने अपने जोशीले अंदाज मैं सोये हुए जैन समाज को जगाने आया हुं कह कर आगामी चुनाव में अधिक से अधिक जैन नगरसेवक, विधायक व सांसद होने पर जोर दिया तथा गौमाता को राष्ट्रमाता घोषित करने व उनके संरक्षण की मांग की। भायखला प्रत्याशी भायखला प्रत्याशी यामीनी ताईं जाधव ने अपने आप को आधा जैन बताते हुए जैन धर्म व समुदाय के प्रति विशेष लगाव प्रकट कर समुदाय के किसी भी कार्य में यथा संभव सहयोग का आश्वासन दिया। रेखा बेन ने ओजस्वी वक्तव्य दिया। हार्दिक भाई ने अपने विशेषशैली में मुनि श्री निलेशचंद्र जैसे संतों की आवश्यकता व गौमाता को संरक्षण पर जोर दिया। पृथ्वीराज कोठारी ने गौमाता रथ देने की घोषणा की। रमेश मीठालाल जैन ने राष्ट्रसंत मुनिश्री निलेशचंद्र म सा को कलिकाल कल्पतरु सर्वग दादा गुरुदेव श्री राजेन्द्रसुरिश्वरजी म सा की पाट परंपरा के 11 वें आचार्य बनने की बात कही। कार्यक्रम में अंतरराष्ट्रीय संगीतकार नरेन्द्र वाणीगोता व उनके सुपुत्र डेनिस एवं जैनम वाणीगोत…