इंदौर। संगठन की बगिया में एक नया फूल खिला है। पत्रकारिता के समर्पण और संगठन सेवा की उर्वर भूमि पर उमेश जैन का चयन, एक नई आशा और विश्वास का प्रतीक बन गया है। ऑल इंडिया जर्नलिस्ट एसोसिएशन (आईजा) की राष्ट्रीय समिति के अध्यक्ष हार्दिक हुंडिया, मध्यप्रदेश अध्यक्ष डॉ. प्रदीप बाफना और महासचिव दीपक दुग्गड़ की सिफारिशों के आलोक में उमेश जैन को आगामी दो वर्षों के लिए प्रदेश उपाध्यक्ष की महत्वपूर्ण जिम्मेदारी सौंपी गई है।
जब प्रदेश अध्यक्ष डॉ. बाफना और महासचिव दीपक दुग्गड़ ने उमेश जैन को डिजिटल नियुक्ति पत्र सौंपा, तब संगठन के नये आयामों का सूर्य क्षितिज पर उगता प्रतीत हुआ। इस अवसर पर उमेश जैन ने पूरे आत्मविश्वास और नम्रता के साथ कहा, “आईजा के रथ पर सवार होकर मैं जिनशासन की प्रभावना को समाज के हर कोने तक पहुँचाने के लिए प्रतिबद्ध हूं।” उनके शब्दों में न केवल संकल्प की लौ थी, बल्कि संगठन की एक नई धारा को प्रवाहित करने की आकांक्षा भी झलक रही थी।
प्रदेश अध्यक्ष डॉ. बाफना ने उमेश जैन की नियुक्ति पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा, “संगठन को सुदृढ़ करने में उमेश जैन की सहभागिता से न केवल सपने साकार होंगे, बल्कि आईजा के विजन को भी एक नई उड़ान मिलेगी।” यह एक ऐसा क्षण था, जब शब्दों के माध्यम से भावनाएं गूंथ दी गईं और भविष्य की आशाओं का सेतु बाँध दिया गया।
उमेश जैन का यह चुनाव केवल एक पद की जिम्मेदारी नहीं, बल्कि मध्यप्रदेश में पत्रकारिता और सामाजिक रचनात्मकता की नई लहर की ओर इशारा है। उमेश जैन ने प्रदेश के जैन पत्रकारों को एकजुट होकर संगठन के कार्यों में सहभागी बनने की अपील की, और जैन सिद्धांतों के प्रचार-प्रसार का संकल्प दोहराया।
छह वर्षों की पत्रकारिता यात्रा और डिजिटल मार्केटिंग के अनुभव ने उमेश जैन को उस मुकाम पर ला खड़ा किया है, जहाँ से आईजा की बुलंदियों की राह प्रशस्त होती दिख रही है। उनका चयन न केवल संगठन के लिए एक उपलब्धि है, बल्कि प्रदेश के पत्रकारिता जगत के लिए भी एक प्रेरणा है।
बधाई के सुरों के बीच यह विश्वास व्यक्त किया जा सकता है कि उमेश जैन के नेतृत्व में आईजा का परचम नई ऊंचाइयों पर लहराएगा।