विद्याभूषण सन्मति सागर अवॉर्ड 27 जुलाई को दिल्ली में होंगे वितरित, आवेदन 30 जून तक

नई दिल्ली। ।  एनएमटी न्यूज़ एजेंसी | 
मध्यप्रदेश के मुरैना जिले के ग्राम बरवाई की पावन धरती पर जन्में जैन संत सिंहरथ प्रवर्तक, त्रिलोकतीर्थ प्रणेता, दिगंबराचार्य विद्याभूषण सन्मति सागर महाराज की स्मृति और प्रेरणा से संचालित सन्मति फाउंडेशन ट्रस्ट, दिल्ली द्वारा इस वर्ष भी “विद्याभूषण सन्मति सागर अवॉर्ड” का वितरण 27 जुलाई (रविवार) को दिल्ली में एक भव्य समारोह में किया जाएगा।

यह सम्मान श्री दिगंबर जैसवाल जैन समाज के मेधावी छात्र–छात्राओं को शिक्षा एवं अन्य क्षेत्रों में उत्कृष्ट प्रदर्शन हेतु प्रतिवर्ष प्रदान किया जाता है। सन्मति फाउंडेशन के संस्थापक अध्यक्ष महेंद्र कुमार जैन (मधुवन, दिल्ली) ने जानकारी दी कि इस वर्ष भी पूरे भारतवर्ष से कक्षा 10वीं व 12वीं (शैक्षणिक सत्र 2024–25) में श्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले जैसवाल जैन समाज के विद्यार्थियों को प्रथम (₹31,000), द्वितीय (₹21,000) एवं तृतीय (₹11,000) की नकद राशि सहित सम्मानित किया जाएगा।

इसके अलावा दिल्ली–NCR क्षेत्र के वे विद्यार्थी जिन्होंने MBBS, MD, MS, CA, CS, IIT जैसी प्रतिस्पर्धी परीक्षाएं उत्तीर्ण की हों या खेलकूद/कला/अन्य क्षेत्रों में राज्य स्तर पर विशेष उपलब्धियां अर्जित की हों, उन्हें भी इस समारोह में विशेष रूप से सम्मानित किया जाएगा।

📌 आवेदन की अंतिम तिथि: 30 जून 2025

वे विद्यार्थी जिन्होंने कक्षा 10 या 12 में 95% या उससे अधिक अंक प्राप्त किए हैं या अन्य उल्लेखित योग्यताएं रखते हैं, वे निर्धारित प्रारूप में आवेदन भेज सकते हैं।

📧 Email: sanmatifoundationtrust@gmail.com
📱 WhatsApp आवेदन:

  • महेन्द्र कुमार जैन – 9810001005
  • नवीन कुमार जैन – 9811709493

फाउंडेशन के अध्यक्ष अनिल जैन एवं महामंत्री नवीन जैन ने बताया कि परम पूज्य गुरुदेव विद्याभूषण सन्मति सागर महाराज के मार्गदर्शन व आशीर्वाद से सन्मति फाउंडेशन का गठन किया गया था, जो शिक्षा, चिकित्सा, छात्रवृत्ति और समाजोत्थान जैसे क्षेत्रों में वर्षों से निरंतर सेवाभावी कार्य करता आ रहा है।

इस वर्ष का समारोह भी मेधावी प्रतिभाओं को प्रेरित करने और समाज के नव निर्माण की दिशा में एक प्रेरणादायी पहल के रूप में यादगार साबित होगा।


(संवाददाता: मनोज जैन नायक)

admin

admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *