भव्य धार्मिक आयोजन में मिलेगा साधु-सन्तों का पावन सान्निध्य
लाबरिया।। एनएमटी न्यूज़ एजेंसी | राष्ट्रसंत, युगप्रभावकचार्य, पुण्यसम्राट श्रीमद्विजय जयंतसेन सूरीश्वरजी महाराज के परम तपस्वी शिष्य मुनिराज श्री प्रत्यक्षरत्न विजयजी म.सा. एवं मुनिराज श्री पवित्ररत्न विजयजी म.सा. ठाणा दिनांक 10 जून को भोपावर तीर्थ से विहार कर 11 जून को जोलाना पधारेंगे तथा 12 जून को लाबरिया में मंगल प्रवेश करेंगे। इस अवसर पर भव्य धार्मिक आयोजन में श्रद्धालुजनों को मुनिश्री का पावन सान्निध्य एवं ज्ञानवर्षा का लाभ प्राप्त होगा।
ध्वजारोहण कार्यक्रम में भी होगा शुभ सान्निध्य
अखिल भारतीय श्री राजेन्द्र जैन नवयुवक परिषद् के राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी श्री ब्रजेश बोहरा ने जानकारी देते हुए बताया कि मुनिद्वय 15 जून को बड़नगर में प्रवेश करेंगे तथा 16 एवं 17 जून को आयोजित होने वाले ध्वजारोहण महोत्सव में अपनी निश्रा प्रदान करेंगे। इन आयोजनों को लेकर श्रावक वर्ग में भारी उत्साह देखा जा रहा है।
नागदा जंक्शन में होगा चातुर्मास 2025 का मंगल प्रवेश
श्रद्धालुओं के लिए यह अत्यंत हर्ष की बात है कि वर्ष 2025 का चातुर्मास मुनिद्वय नागदा जंक्शन में संपन्न होगा। इसका मंगल प्रवेश 7 जुलाई को होगा, जिसकी व्यापक तैयारियाँ प्रारंभ हो चुकी हैं।
विहार से अनमोल सेवा की अनुभूति
मुनि भगवंतों की निश्रा में आयोजित होने वाले यह कार्यक्रम न केवल धार्मिक अनुभूति देंगे, बल्कि समाज में संयम, सदाचार एवं आत्मशुद्धि का संदेश भी प्रसारित करेंगे।