पर्यावरण संरक्षण का लिया गया संकल्प, सदस्यों को वितरित किए गए पौधे
इंदौर । । एनएमटी न्यूज़ एजेंसी | अखिल भारतीय जैन श्वेताम्बर सोशल ग्रुप्स फेडरेशन की द्वितीय सेंट्रल काउंसिल मीटिंग का भव्य आयोजन इंदौर के प्रेस्टीज इंस्टीट्यूट ऑडिटोरियम में किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत मंगलाचरण व दीप प्रज्वलन के साथ हुई, जिसमें देशभर से आए पदाधिकारियों और सदस्यों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।
सेवा के संकल्प के साथ बढ़े कदम
राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री जिनेश्वर जैन ने स्वागत उद्बोधन में फेडरेशन द्वारा अब तक संपन्न सेवा कार्यों का उल्लेख करते हुए कहा कि संगठन का मूल उद्देश्य सेवा और समाज उत्थान है। स्थापना दिवस के अवसर पर देश के विभिन्न ग्रुप्स ने संस्थाओं में सेवा कार्य किए, जिसके लिए उन्होंने सभी को धन्यवाद देते हुए सतत सेवा की प्रेरणा दी।
12 से 14 सितंबर को होगी राष्ट्रीय कॉन्फ्रेंस
फेडरेशन की राष्ट्रीय कॉन्फ्रेंस के आयोजन को लेकर कई सुझाव प्रस्तुत किए गए। इसके बाद अध्यक्ष श्री जिनेश्वर जैन ने घोषणा की कि यह राष्ट्रीय कॉन्फ्रेंस 12, 13 और 14 सितंबर 2025 को आयोजित की जाएगी। स्थान की पुष्टि जल्द की जाएगी। यह सम्मेलन संगठन के विस्तार और भावी योजनाओं को गति देने का केंद्र बिंदु रहेगा।
विचार-विमर्श और संगठन विस्तार पर जोर
संस्थापक अध्यक्ष श्री वीरेंद्र जैन, पूर्व अध्यक्ष श्री पियूष जैन, श्री राजेन्द्र जैन, श्री प्रकाश भटेवरा, श्री संजय नाहर ने फेडरेशन की प्रगति पर संतोष जताया एवं भविष्य की दिशा को लेकर विचार साझा किए। महाराष्ट्र प्रभारी व वरिष्ठ उपाध्यक्ष श्री गौतम मूणत ने महाराष्ट्र में शीघ्र ही नए ग्रुप्स की स्थापना की घोषणा की।
चयन समिति के चेयरमैन श्री प्रकाश भटेवरा ने फेडरेशन के संविधान में प्रस्तावित संशोधनों की जानकारी दी। इस अवसर पर दिलीप गोटावाला (भवानीमंडी), सनोज जैन, सुनील मुरडिया, अशोक मोदी (बड़ौद), डॉ. शरद डोसी, अनिल जैन (बड़ौद), गगन जैन, सुरेंद्र जैन, मोनिका जैन (कसरावद), धीरज कोठारी, नरेंद्र भंडारी, संध्या छाजेड़, मनोज जैन, अंकित वीरानी, अन्तिमा बांठिया (उज्जैन), पंकज बाफना सहित अनेक सदस्यों ने अपने विचार रखे।
पर्यावरण संरक्षण की प्रेरणा, पौधों का वितरण
फेडरेशन द्वारा पर्यावरण संरक्षण का संकल्प लिया गया। इस अवसर पर चिल्ड्रन ऑफ मदर अर्थ सोशल वेलफेयर सोसायटी द्वारा श्री रूपेन्द्र जैन के निर्देशन में उपस्थित सभी सदस्यों को पौधे वितरित किए गए। यह पहल पर्यावरण के प्रति सामाजिक जिम्मेदारी की दिशा में एक अनुकरणीय कदम रहा।
समारोह का गरिमामय समापन
सभा का कुशल संयोजन फेडरेशन के पदाधिकारियों द्वारा किया गया। संचालन राष्ट्रीय महासचिव श्रीमती किरण सिरोलिया ने किया, वहीं राष्ट्रीय महासचिव श्री वीरेंद्र नाहर ने आभार प्रकट किया। कार्यक्रम का समापन महासचिव श्री अरिहंत जैन द्वारा सामूहिक राष्ट्रगान के साथ हुआ।
(महावीर सन्देश – गौरव दुग्गड़)