वरिष्ठ पत्रकार अभय जैन बने प्रदेश सलाहकार, उमेश जैन और अंकित जैन को महामंत्री पद की जिम्मेदारी
सिरोंज।। एनएमटी न्यूज़ एजेंसी | ऑल इंडिया जैन जर्नलिस्ट एसोसिएशन (AIJA) के संस्थापक एवं राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री हार्दिक हुंडिया के निर्देशानुसार मध्यप्रदेश प्रदेश अध्यक्ष एडवोकेट राजीव जैन ‘सैनानी’ द्वारा प्रदेश कार्यकारिणी के गठन की प्रक्रिया आरंभ की गई। इसी क्रम में पत्रकारिता जगत की प्रतिष्ठित हस्तियों को प्रदेश पदाधिकारी पदों पर मनोनीत किया गया है।
अभय जैन को प्रदेश सलाहकार का दायित्व
कार्यकारिणी में वरिष्ठ पत्रकार श्री अभय जैन ‘भैया’ को आईजा मध्यप्रदेश का प्रदेश सलाहकार नियुक्त किया गया है। पत्रकारिता में उनके वर्षों के अनुभव और सामाजिक सक्रियता को देखते हुए यह दायित्व सौंपा गया है।
महामंत्रियों की दोहरी नियुक्ति
वहीं वरिष्ठ पत्रकार श्री उमेश जैन (इंदौर) और वरिष्ठ पत्रकार श्री अंकित जैन को प्रदेश महामंत्री के पद पर मनोनीत किया गया है। इन दोनों पत्रकारों की लेखनी और निष्पक्ष पत्रकारिता के लिए पहचान रही है, जिससे संगठन को मजबूती मिलने की उम्मीद है।
संगठन विस्तार की दिशा में सार्थक कदम
प्रदेश अध्यक्ष एडवोकेट राजीव जैन सैनानी ने कहा कि, “आईजा मध्यप्रदेश इकाई का लगातार विस्तार हो रहा है और अनुभवी एवं समर्पित पत्रकारों को संगठन में जोड़ना हमारी प्राथमिकता है।”
नव-नियुक्त पदाधिकारियों को प्रदेशभर के पत्रकार साथियों और सामाजिकजनों ने बधाइयाँ और शुभकामनाएँ प्रेषित की हैं।
महावीर सन्देश – जीवन लाल जैन,