सुरि ऋषभ की भावना सेवा में हुई साकार
इंदौर।। एनएमटी न्यूज़ एजेंसी | परोपकार, संयम और करुणा की प्रतिमूर्ति परोपकार सम्राट मोहनखेड़ा महातीर्थ विकास प्रेरक आचार्यश्रीमद्विजय ऋषभचंद्र सूरीश्वरजी महाराज साहेब की चतुर्थ पुण्यतिथि के अवसर पर इंदौर में सुरि ऋषभ सेवा भवन का भव्य उद्घाटन समारोह श्रद्धा, सेवा और परोपकार के आदर्शों को समर्पित रहा।
इस अवसर पर एक विशाल आयोजन के अंतर्गत 400 जरूरतमंद परिवारों को राशन किट वितरित की गई। यह आयोजन सप्तम वर्षीतप आराधक वरिष्ठ मुनिश्री पीयूषचंद्र विजयजी म.सा. की प्रेरणा और मुनिश्री रजतचंद्र विजयजी म.सा. की निश्रा में सैकड़ों श्रद्धालुजनों की उपस्थिति में संपन्न हुआ।
समाज व संतों की प्रेरणादायी उपस्थिति
इस कार्यक्रम में क्षेत्रीय सरपंचों, जनप्रतिनिधियों एवं श्रीसंघों की सक्रिय भूमिका रही। ग्राम सिंहासा के सरपंच श्री नारायणजी चौहान, जिला पंचायत अध्यक्ष श्री दिलीपजी पटेल, जनपद व मंडल अध्यक्ष श्री रवि चौहान, सरपंच मनोहर चौधरी (नवदापंथ), जितेंद्र चौधरी (तलावली), मुकेश यादव सहित कई जनप्रतिनिधियों ने ग्रामीणों को कार्यक्रम में लाने में सहयोग किया।
कार्यक्रम में उपस्थित जनसमूह के बीच मुनिश्री रजतचंद्र विजयजी म.सा. ने व्यसन मुक्त जीवन, संयमित आचारण और सादगी से जीवन जीने की प्रेरणा दी। उन्होंने पूज्य आचार्य ऋषभचंद्र सूरीश्वरजी म.सा. के सेवा कार्यों को स्मरण करते हुए उनके जीवन से प्रेरणादायक प्रसंगों को साझा किया, जिसे सुनकर कई श्रोताओं की आंखें नम हो गईं।
विशिष्ट उपस्थिति एवं सम्मान
इंदौर सनातन समाज के संत राधे-राधे बाबा की उपस्थिति ने आयोजन की गरिमा को और बढ़ाया। भवन निर्माण कार्य में सहयोग देने वाले ठेकेदार श्री अभयजी जैन का सम्मान रजत कलश से किया गया।
सहयोगियों और लाभार्थियों की सहभागिता
राशन किट वितरण में श्वेताबेन नरेशजी भंडारी (उज्जैन), नव्या नवयं मयुरी मोनु मेहता (खाचरौद), आर्यन जैन (खापोली), अशोक भंसाली (वागोडा, ट्रस्टी गुरुधाम तीर्थ दहाणु), मोनिकाबेन-निलेश जैन (नागोठाणा/नवी मुंबई), कमलेश जयचंद जैन, प्रमिलाबेन चौधरी, अमरिश सराफ (भिवंडी), एम.के.शाह परिवार (बिजोवा/मुंबई), दमयंतीबेन (जोगेश्वरी) सहित अनेक श्रद्धालुओं ने अपने हाथों से सेवा कार्य किया।
प्रमुख सहयोगी
इस पुण्य आयोजन में महिपाल जैन (गुरुधाम तीर्थ, मुंबई), पारस गादिया (उज्जैन), रितेश हर्निया, अंजू सुराणा, जैकीभाई जैन (मुंबई) सहित अनेक सेवाभावीजन उपस्थित रहे।
सेवा भवन ट्रस्ट मंडल द्वारा सभी गणमान्य अतिथियों का पुष्पगुच्छ व सम्मान के साथ स्वागत किया गया।
महावीर सन्देश – प्रदीप जैन,