उज्जैन रीजन का शपथ ग्रहण समारोह संपन्न

 

🔹 सामाजिक संसद में मोक्ष वाहिनी योजना का हुआ ऐलान
🔹 शपथ अधिकारी राकेश विनायका ने दिलाई शपथ

उज्जैन। ।  एनएमटी न्यूज़ एजेंसी |   दिगंबर जैन सोशल ग्रुप फेडरेशन की उज्जैन रीजन इकाई का संकल्प अनुष्ठान एवं शपथ ग्रहण समारोह मंगलवार को महावीर तपोभूमि, उज्जैन पर भव्य एवं गरिमामय रूप में संपन्न हुआ।

फेडरेशन के मीडिया प्रभारी राजेश जैन दद्दू ने जानकारी देते हुए बताया कि रीजन अध्यक्ष नवीन जैन, रीजन सचिव मनीष जैन, तथा कोषाध्यक्ष रत्नेश जैन सहित समस्त नवनिर्वाचित पदाधिकारियों का शपथ ग्रहण कार्यक्रम अत्यंत अनुशासित व प्रभावशाली ढंग से सम्पन्न हुआ।

🕯️ ध्वजारोहण से हुआ शुभारंभ

कार्यक्रम का शुभारंभ डॉ. चंद्र कुमार एवं ललिता कासलीवाल द्वारा ध्वजारोहण से हुआ। नरेंद्र व संगीता सोगानी ने दीप प्रज्वलन किया तथा महेंद्र बिजया जैन द्वारा चित्र अनावरण किया गया।
मंगलाचरण गीत श्रीमती स्वाति जैन एवं वर्तिका जैन ने प्रस्तुत किया, वहीं मंगलाचरण नृत्य में परिधि जैन एवं अन्वेष जैन ने अत्यंत मनमोहक प्रस्तुति दी।

🎙️ उपस्थित गणमान्य अतिथि एवं सारगर्भित उद्बोधन

इस अवसर पर राष्ट्रीय अध्यक्ष मनोहर झाझरी, राष्ट्रीय महासचिव विनय जैन, राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष अश्विन कासलीवाल, तपोभूमि संस्थापक अध्यक्ष अशोक जैन, सामाजिक संसद अध्यक्ष दिनेश जैन (सुपर फार्मा), शपथ अधिकारी राकेश विनायका सहित विभिन्न ग्रुपों के पदाधिकारी उपस्थित रहे।

अतिथियों के सारगर्भित वक्तव्यों ने आयोजन को गौरवान्वित कर दिया। अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि –

“समाज के लिए कुछ देने की भावना ही सच्चा संगठन निर्माण करती है।”

🚩 मोक्ष वाहिनी योजना की घोषणा

कार्यक्रम में उज्जैन रीजन की ओर से एक नवीन पहल के रूप में “मोक्ष वाहिनी” की घोषणा की गई, जिसका संचालन रीजन के अंतर्गत सभी शहरों में स्थानीय सोशल ग्रुप्स द्वारा किया जाएगा। यह पहल समाज सेवा को एक नई दिशा देने वाली साबित होगी।

📜 पदाधिकारियों ने ली शपथ

शपथ अधिकारी राकेश जैन विनायका ने रीजन के सभी नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को विधिपूर्वक शपथ दिलाई।
रीजन अध्यक्ष नवीन जैन ने अपने प्रेरणादायी संबोधन में आगामी कार्ययोजना से सभी को अवगत कराया।

🎤 संचालन और समापन

कार्यक्रम का प्रभावशाली संचालन श्रीमती नीता जैन धवल ने किया।
इस अवसर पर पूर्व रीजन सचिव प्रदीप पंड्या, सभी ग्रुपों के अध्यक्ष, सचिव, फेडरेशन के अधिकारीगण, रीजन पदाधिकारी व समाज के वरिष्ठजन उपस्थित रहे।
रीजन सचिव मनीष जैन ने अंत में सभी अतिथियों व उपस्थितजन का आभार व्यक्त किया।
गौरव लुहाड़िया द्वारा विशेष रूप से आभार प्रदर्शन के साथ सामूहिक शांतिपाठ के माध्यम से कार्यक्रम का समापन हुआ।


📌 ऐसे आयोजनों से सामाजिक एकता को नई दिशा मिलती है और समाज सेवा के प्रति युवाओं में उत्साह का संचार होता है।


महावीर सन्देश – राजेश जैन ‘दद्दू’

admin

admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *