बीसपंथी मंदिर पर दो संतों का महा मंगल मिलन आज

 

🔹 मुनिश्री प्रणुतसागर जी व मुनिश्री सुयशसागर जी ससंघ होंगे आमने-सामने
🔹 नमोस्तु शासन जयवंत हो के उद्घोष से गूंजेगा मल्हारगंज मंदिर परिसर

इंदौर। ।  एनएमटी न्यूज़ एजेंसी |   श्रमण संस्कृति के दो महान संतों का दिव्य एवं दुर्लभ “महा मंगल मिलन” 12 जून गुरुवार को प्रातः 7:30 बजे बीसपंथी जैन मंदिर, मल्हारगंज में होने जा रहा है।
इस अद्वितीय अवसर पर आचार्यश्री विशुद्ध सागर जी महाराज के दो तेजस्वी शिष्य —
🔸 मुनिश्री प्रणुतसागर जी महाराज ससंघ
🔸 मुनिश्री सुयशसागर जी महाराज ससंघ
का एक ही स्थान पर समागम होगा, जो कि जैन समाज के लिए एक अत्यंत गौरवपूर्ण व पुण्यदायी प्रसंग है।

🙏 भव्यता व आध्यात्मिक ऊर्जा से ओतप्रोत रहेगा आयोजन

धर्म प्रचारक राजेश जैन ‘दद्दू’ ने बताया कि समाजजनों के लिए यह अत्यंत दुर्लभ संयोग है, जब दो महान संत-संघों का आमना-सामना व मंगल मिलन एक ही समय व स्थान पर हो रहा है।
इस अवसर पर धर्माराधना, वीतरागता, संयम और ज्ञान की विशेष ऊर्जा का प्रवाह होगा।

उन्होंने समस्त जैन समाजजनों से आग्रह किया कि—

“आप सभी इस दिव्य प्रसंग के साक्षी बनें, संतों के सान्निध्य में उपस्थित होकर ‘नमोस्तु शासन जयवंत हो’ के उद्घोष से वातावरण को धर्ममय बनाएं तथा अपार पुण्य का संचय करें।”

📍 कार्यक्रम स्थल:

बीसपंथी जैन मंदिर, मल्हारगंज, इंदौर
🕢 समय: प्रातः 7:30 बजे
📅 तिथि: गुरुवार, 12 जून


📌 संतों का ऐसा महामिलन विरल अवसर होता है, जो आत्मकल्याण, धर्मस्मरण और संयम की भावना को जाग्रत करता है।


महावीर सन्देश – राजेश जैन ‘दद्दू’

admin

admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *