📿 07 जुलाई को होगा भव्य मंगल प्रवेश
📍 महालक्ष्मी लेआउट की पुण्यधरा बनेगी साधना स्थल
बेंगलुरु। । एनएमटी न्यूज़ एजेंसी |
जिन शासन के रत्न, परम पूज्य आचार्य श्री दक्ष सूरीश्वरजी महाराज साहेब के कृपापात्र, समकित सम्राट, लोकप्रिय प्रवचनकार एवं ज्योतिष विशारद परम पूज्य आचार्य श्री विजय प्रभाकर सूरीश्वरजी महाराज एवं पूज्य मुनिराज श्री महापद्म विजयजी महाराज आदि ठाणा का वर्ष 2025 का चातुर्मास इस बार बेंगलुरु नगरी की पावन भूमि महालक्ष्मी लेआउट पर सम्पन्न हो रहा है।
यह पहला अवसर है जब संघ में आचार्यश्री का चातुर्मास होने जा रहा है, जिससे समाज में विशेष उत्साह है। संघ इसे ऐतिहासिक और धर्ममय स्मृति बनाने हेतु पूर्ण निष्ठा से तैयारियों में जुटा हुआ है।
📆 7 जुलाई को भव्य मंगल प्रवेश शोभायात्रा
इस शुभ अवसर पर श्री चिंतामणि पार्श्वनाथ जैन श्वेतांबर मूर्तिपूजक संघ के तत्वावधान में आचार्यश्री एवं मुनिराज श्री महापद्म विजयजी महाराज साहेब आदि ठाणा का मंगल प्रवेश दिनांक 7 जुलाई को प्रातः 7:30 बजे भव्य सामैया (शोभायात्रा) के साथ सम्पन्न होगा।
संघ की ओर से समस्त श्रद्धालुजनों व गुरु भक्तों से विनम्र आग्रह किया गया है कि वे इस पावन प्रसंग पर अधिकाधिक संख्या में उपस्थित रहकर दर्शन-वंदन का लाभ लें एवं अपने जीवन को कृतार्थ करें।
🛕 विशेष जानकारी
ज्ञातव्य है कि श्री चिंतामणि पार्श्वनाथ जिनालय में स्फटिक रत्नमय भगवान चिंतामणि पार्श्वनाथ दादा सहित अनेक स्फटिक प्रतिमाएं विराजमान हैं, जिनके अंजन प्रतिष्ठाचार्य व प्रेरणास्रोत स्वयं पूज्य आचार्य प्रभाकर सूरीश्वरजी महाराज ही हैं। इस मंदिर की प्रतिष्ठा दक्षिण भारत में एक विशेष धार्मिक केंद्र के रूप में है।
🗣️ आयोजक मंडल की अपील
संघ की ओर से बाहर से पधारने वाले श्रद्धालुओं से अनुरोध किया गया है कि वे पूर्व सूचना अवश्य दें, जिससे उनकी आवास व भोजन व्यवस्था में कोई असुविधा न हो।
आयोजन का संपूर्ण दायित्व श्री नरेशभाई प्रेमचंदजी बंबोरी परिवार (मूल निवासी: मोखुदा, मेवाड़ – हाल: बेंगलुरु) द्वारा निभाया जा रहा है।
महावीर सन्देश – जीवनलाल जैन