🔸 नगरवासियों ने जगह-जगह किया स्वागत, तप की अनुमोदना से गूंजा नगर
महिदपुर रोड।। एनएमटी न्यूज़ एजेंसी | श्री राजेन्द्र सूरी ज्ञान मंदिर से बुधवार प्रातः 8:30 बजे चौरड़िया परिवार की बिटिया महिमा दक्षिता की 99 नवाणु यात्रा के पावन अवसर पर नगर में एक भव्य शोभायात्रा निकाली गई। परम पूज्य साध्वीश्री चारित्र कलाश्री जी महाराज साहेब आदि ठाणा की पावन निश्रा में निकली इस मंगल यात्रा ने नगर को धर्ममय बना दिया।
यह शोभायात्रा नगर के प्रमुख मार्गों से होकर डेढ़ घंटे के परिभ्रमण के पश्चात सुधाश्री गार्डन पहुंची, जहां बहुमान समारोह संपन्न हुआ। नगरवासी, समाजजन एवं श्रद्धालु तपस्वी बिटिया के जयकारों के साथ आगे बढ़ रहे थे। संपूर्ण वातावरण में “तप की जय हो”, “नवकार मंत्र की गूंज” एवं भक्ति संगीत के स्वर गूंज रहे थे।
✨ सजग नगर, श्रद्धा से सराबोर वातावरण
शोभायात्रा में सजीव झांकियां, सुमधुर बैंड, ढोल-नगाड़े, विभिन्न वेशभूषा में महिला-पुरुष, युवक-युवतियां परमात्मा एवं तपस्वी की जय-जयकार करते हुए चल रहे थे। नगर के विभिन्न स्थानों पर पुष्पवर्षा, आरती एवं मंगल गहुली द्वारा पूज्य साध्वीजी एवं तपस्वी का बहुमान किया गया।
🛕 नन्हीं बालिकाओं ने किया तप का अद्वितीय उपार्जन
महिमा दक्षिता ने शत्रुंजय महातीर्थ पालीताणा की 99 नवाणु यात्रा कर अपने बाल्यकाल में ही ऐसा महान पुण्य उपार्जित किया है, जिससे न केवल चौरड़िया परिवार, बल्कि संपूर्ण महिदपुर नगर गौरवान्वित हुआ है।
🍲 धार्मिक वात्सल्य एवं अतिथि सत्कार
इस पावन अवसर पर कार्यक्रम के लाभार्थी अजय कुमार एवं आशीष कुमार चौरड़िया परिवार द्वारा बाहर से पधारे हुए श्रद्धालुओं के लिए नवकारसी एवं धार्मिक वात्सल्य भोज का सुंदर आयोजन किया गया। पूज्य साध्वी जी ने मंगलाचरण कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। अतिथियों द्वारा दीप प्रज्वलन एवं परमात्मा के चित्र पर माल्यार्पण कर अपनी श्रद्धा प्रकट की गई।
🎙️ गरिमामयी उपस्थिति व विचार-विमर्श
कार्यक्रम का संचालन जैनेंद्र खिमेसरा महिदपुर ने किया। इस अवसर पर विधायक दिनेश जैन बोस, भाजपा जिला अध्यक्ष राजेश धाकड़, पूर्व विधायक बहादुर सिंह चौहान, जैन संघ अध्यक्ष पारस लुणावत (महिदपुर), मनीष सालेचा (नागदा), कविता गादिया (जेएसजी अध्यक्ष), पारस चौरड़िया (झारड़ा), बृजेश बोहरा (राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी) सहित अनेक गणमान्य अतिथि एवं श्रद्धालु उपस्थित रहे।
🎶 रात्रिकालीन चौबीसी से पूरित तप अनुमोदना
गत रात्रि राजेन्द्र सूरी ज्ञान मंदिर में आयोजित चौबीसी भक्ति कार्यक्रम में श्री संघ की महिलाओं द्वारा मंगल गान प्रस्तुत किए गए एवं तपस्वी की तप साधना की अनुमोदना की गई।
इस संपूर्ण आयोजन की जानकारी जैन समाज महिदपुर रोड के मीडिया प्रभारी श्री सचिन भंडारी द्वारा दी गई।
📌 महिमा दक्षिता जैसी बाल तपस्वियों की साधना से समाज को नई प्रेरणा मिल रही है। ऐसे आयोजनों से धर्म, संस्कृति और तप की शक्ति का भव्य प्रदर्शन होता है।